Menu
blogid : 14350 postid : 5

एक दीया !!

कुछ अनकही सी ............!
कुछ अनकही सी ............!
  • 31 Posts
  • 139 Comments

अन्धकार को चीरता एक दीया
जो सरहद पर आँधियों से लड़ता रहा
बर्फ के गोले खाता कहीं रेत पर सोता रहा
मन बावरा दुश्मनों की भीड़ में जीत की आस पर लड़ता रहा
मंजिल की ख़बर नही वक़्त का पहिया तेज़ चलता रहा
कंही सो गए वो कंही इंतज़ार का दीया जलता रहा
कल रात कुछ सो गए कुछ दिलों में ज़ख्म पलता रहा
दीया था आस का अमावस में भी टिमटिमाता रहा
मन था बावरा बावरे को भीड़ में ढूंढता रहा
कुछ सुफेदियों में दफ़न थे कुछ सुपुर्द-ए-ख़ाक होता रहा
दीया था या बावरा मन किस भवर में उलझता रहा
लौ थर-थाराती रही जिन्दगी और मौत का किस्सा भी चलता रहा
दोखज़ के राह पर थे खड़े कुछ ज़न्नत की ओर काफिला भी चलता रहा
हर आँगन में सरहदों पर मिटने वालो की सलामती का दीया रोशन होता रहा
अमन की चाह में ख़ामोशियों के राह पर पाकीज़गी हर क़दम संभलती रही और एक दीया जलता रहा !!! $hweta !!!

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply