Menu
blogid : 12510 postid : 86

कुछ आगे बढ़कर, कुछ अलग हटकर………… अपने अपनों से अपनी बात:Dte 09/04/2013

PAHAL - An Initiative by Shyam Dev Mishra
PAHAL - An Initiative by Shyam Dev Mishra
  • 68 Posts
  • 10 Comments

केवल TET-2 011 एवं 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती पर केन्द्रित एवं उसी मामले के सम्बन्ध में संपर्क तक सीमित रहने के इच्छुक साथियों के लिए यह पोस्ट नहीं हैं, उन्हें शीघ्र संभावित नियुक्ति के लिए हार्दिक शुभकामनायें!

कुछ आगे, कुछ अलग भी, साथ चलने के इच्छुक साथियों, जिनकी संख्या निश्चित रूप से बहुत नगण्य, परन्तु सहयोग निश्चित रूप से अमूल्य होगा, के ध्यानार्थ;

(1) बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, (2) बेसिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, (3) बेसिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश (4) राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT), उत्तर प्रदेश, (5) प्रदेशे के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) से शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं दिशानिर्देशों के अनुपालन एवं उल्लंघन, शिक्षा-प्रणाली एवं व्यवस्था में मौजूदा खामियों और उसके फलस्वरूप समय-समय पर प्रकाश में आनेवाले फ़र्जी चयन एवं नियुक्ति के मामलों, जिसमे बीoटीoसीo एवं विशिष्ट बीoटीoसीo प्रशिक्षण में चयन से लेकर गलत तरीके से अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों की नियुक्ति तक सम्मिलित हैं, तथा सरकार द्वारा मनमाने तरीके से शैक्षणिक कर्मचारियों के चयन-नियुक्ति की प्रथम दृष्ट्या गलत प्रतीत होने वाली योजनाओं और निर्णयों के सम्बन्ध में उचित मंच, सम्बंधित फोरम और सक्षम प्राधिकारियों के समक्ष अपनी बात पूर्ण समग्रता के साथ रखने के प्रयास में मैं पिछले कुछ समय से रत हूँ, और अपने इस प्रयास में आपसे कुछ सहयोग चाहता हूँ।

क्या आप मुझे नए-पुराने, जो भी उपलब्ध हो सकें, समाचारपत्रों की कटिंग या ख़बरें उपलब्ध करा सकते हैं, जिनमे उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बेसिक शिक्षा से सम्बंधित किसी प्रशिक्षण-कार्यक्रम या नियुक्तियों में हुए फर्जीवाड़े या फर्जी कागजातों या गलत तरीकों से प्रवेश पानेवाले या चयनित होनेवाले व्यक्तियों के पकड़े जाने की जानकारी दी गई हो या सरकार द्वारा कभी बिना TET के शिक्षक-भर्ती, तो कभी सरकारी षड्यंत्र के नमूने के तौर पर मोअल्लिम उपाधि धारकों के लिए NCTE के मानकों को दरकिनार करके एक विकलांग TET () कराने के ऊटपटांग निर्णयों की जानकारी दी गई हो.

मौजूदा व्यवस्था की बदतरीन खामियों और राजनैतिक बदनीयती को पुष्ट प्रमाणों सहित उचित मंच पर उठाने के प्रयासों में इस अपेक्षित सहयोग से मजबूती आयेगी। इस सम्बन्ध में आप सम्बंधित खबर की कटिंग की स्कैन प्रति, खबर का लिंक, खबर का टेक्स्ट निम्न ई-मेल ID पर भेज सकते हैं।

shyamdevmishra@pahalindia.co.in ( E-mail ID of Shyam Dev Mishra )

मेल करके उसकी विषय-वस्तु या अन्य सूचना आप इस पोस्ट पर कमेन्ट के रूप में दे सकते है.

इस सम्बन्ध में किसी अन्य ग्रुप के सदस्यों के सहयोग के लिए भी उनका आभारी रहूँगा। मेरी इस पोस्ट के अन्य ग्रुपों में डाले जाने और उसपर आनेवाली उपयोगी प्रतिक्रियाओं की सूचना-प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए मैंने यहाँ अपना नाम लिखा है, ताकि फेसबुक उसे Mentioned User के रूप में पहचान कर स्वतः प्रत्येक कमेन्ट को notification के रूप में मुझे प्रेषित कर सके.

उपरोक्त विषय पर सिर्फ गंभीर साथियों के सहयोग (आर्थिक नही), सुझाव, विचार सादर एवं सधन्यवाद आमंत्रित हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply