Menu
blogid : 12510 postid : 89

धोखा ! धोखा !! धोखा !!! …….. या फिर लोलीपॉप ??? दिनांक १०/०४/२०१३

PAHAL - An Initiative by Shyam Dev Mishra
PAHAL - An Initiative by Shyam Dev Mishra
  • 68 Posts
  • 10 Comments

इस लड़के ने फिर साबित किया है कि ये वही है, जो हम इसे समझते है.

1. कोर्ट में इसकी सरकार UPTET-2011 को धांधली के आरोपों को साबित करने में मरी जा रही है, न कर पाने पर लताड़ी जा रही है, और यह यहाँ घोषित कर रहा है कि UPTET-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को यह नए तरीके की TET उत्तीर्ण करने की जरुरत नहीं।

2. NCTE ने अपने 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में स्पष्ट किया कि अध्यापक बनने के लिए आवश्यक TET केवल NCTE द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी, यह अपने दिशा-निर्देश जारी कर रहा है।

3. NCTE ने 11 फ़रवरी 2011 को जारी दिशा-निर्देशों में TET के लिए आवश्यक ढांचा और विषय-वस्तु का ब्यौरा देते हुए दोहराया की परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था को इन सबका सख्त अनुपालन करना होगा, और यह ढांचा ही ढहा देने पर आमादा है।

मंत्री मंडल के महतव्पूर्ण निर्णय

मंत्री मंडल के महतव्पूर्ण निर्णय
img3

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply