Menu
blogid : 8052 postid : 7

कांग्रेस-तृणमूल के रिश्तों में खटास, गठबंधन टूटने के आसार

vicharvinimay
vicharvinimay
  • 4 Posts
  • 1 Comment

राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। एफडीआई व लोकपाल के मुद्दे पर कांग्रेस को परेशान कर चुकी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कोलकाता स्थित इंदिरा भवन का नाम बदले जाने के मुद्दे पर दोनो दलों के रिश्तों की खटास इस कदर बढ चुकी है कि दोनो पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करने में जुट गए हैं। ममता की कथित मनमानी से बौखलाई कांग्रेस राज्य सरकार का हिस्सा होने के बावजूद सरकारी नीतियों के खिलाफ सडकों पर उतर आई है। एक दूसरे को माकपा की बी टीम साबित करने में जुटे दोनो दलों के तेवर इतने आक्रामक हैं कि गठबंधन के भविष्य को लेकर ही सवाल उठने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस इंदिरा भवन में कवि नजरूल इस्लाम के नाम पर शोध केंद्र खोले जाने के सरकार के फैसले का विरोध करती रही है। वुधवार को कोलकाता के मेट्रो चैनल में आयोजित कांग्रेस की जनसभा के दौरान पार्टी सांसद दीपा दासमुंशी ने तृणमूल कांग्रेस पर खुल कर हमला बोल दिया। उन्होंने एफडीआई, लोकपाल व इंदिरा भवन के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की कडी आलोचना की तथा उसे माकपा की बी टीम करार दिया। एक अन् य कांग्रेस नेता व राज्य के मंत्री मानस भुइया ने कहा कि तृणमूल हमे कमजोर समझने की भूल न करे। इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य भी सत्ताधारी दल पर निशाना साध चुके हैं।

तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भी तुरंत जबावी हमला किया गया। पार्टी नेता और राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को माकपा का दलाल करार देते हुए कहा कि यदि ममता बनर्जी का आशीर्वाद नहीं मिलता तो कांग्रेस का एक भी नेता चुनाव जीतने में कामयाब नहीं होता। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आगामी ९ जनवरी को कोलकाता के धर्मतला में जबावी सभा करने की घोषणा की गई है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस पर माकपा के साथ मिलीभगत कर सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की तरफ से सरकार पर किए जा रहे लगातार हमलों से मुख्यमंत्री बेहद खफा हैं और वे जल्द ही कोई बडा कदम उठा सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार ममता का वह बडा कदम गठबंधन तोडने का ऐलान भी हो सकता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply