Menu
blogid : 15986 postid : 698216

जन हित की बात जनता की आवाज

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

जब जन हित की बात जब कही जाती मुझे बहुत हैरानी होती है जनता की किसको परवाह है इंसानी जिन्दगी मशीन बन गई दिल्ली में एक बहुत बड़ा हिस्सा दिन निकलते रोजी रोटी की खोज मै दिन निकलते ही घर से निकल जाता है रात को आखिरी  बस या मैट्रो से घर आता है बच्चे सो चुके होते हैं वह उन्हें बिस्तर पर ही बढ़ते देखता है| हाँ पन्द्रह अगस्त ,२६ जनवरी या होली के दिन पूरे परिवार को एक साथ रहने का अवसर मिलता है वोट के दिन उसे लगता वह भी कुछ अधिकार  रखता है कहाँ हैजनता  की आवाज ? जनता  जानती   है कोई उसका भला नही करेगा |प्राईवेट नौकरी करने वालो के  बड़े-बड़े  पे पैकज जरूर है इनकम टेक्स उनके पैकज का बड़ा हिस्सा ले जाता महंगे घर ,का किराया उनके पास छोड़ता ही क्या है कईयों का यह हाल है धन  है पर समय नही |        डॉ शोभा भारद्वाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh