Menu
blogid : 15986 postid : 748701

‘मोदी एक आशा ‘

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

आर्थिक मंदी के दौर में दुनिया के देश भारत को एक बाजार के रूप में देख रहे हैं और अपना पैसा लगाना चाह रहें है ऐसा वह तब कर सकते हैं जब यहाँ एक मजबूत सरकार हो तथा कानून व्यवस्था ठीक हो आराम से काम करने का लायसेंस मिल जाये और  इंस्पेक्टर राज्य से छूटकारा मिले | मोदी जी को वह इसी आशा से देख रहे हैं एक शक्तिशाली प्रजातांत्रिक राष्ट्र से सभी प्रभावित होते हैं अभी तक मनमोहन सरकार के जल्दी निर्णय न लेने और भ्रष्टाचार ने देश की छवि को खराब किया है |पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब हैं वह भी कितना भी आतंक वादियों के हाथों मजबूर क्यों न हो उसे भी भारत का बाजार चाहिए ,अफगानिस्तान के विकास के लिए हमारे देश का पैसा लगा हूआ है ,चीन ने तो वैसे ही अपनी वस्तूओं से हमारे बाजार पाट दिए हैं | अमेरिका नरेंद्र मोदी को वीजा देने में नखरे दिखा रहा था आज पलक पावड़े बिछा रहा है योरोपियन देश मोदी सरकार की सम्भावना के बाद से ही अपना रूख नर्म किये हैं उन्हें यह भी डर है कही भारत और चीन एशिया के मजबूत देश अपना हाथ न मिला ले |शक्ति की सदैव जय है भारत तो सदैव ही एक  शक्ति बन सकता था परन्तु मजबूत इरादे न होने  की वजह से विकसित देश बन कर रह गया हम सब आज नरेंद्र मोदी की और आशा भरी नजरों से देख रहें हैं कब हमारा देश विश्व शक्ति के रूप में उभरेगा     डॉ शोभा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh