Menu
blogid : 316 postid : 1390615

आपके दिमाग से ऐसे खेलता है पबजी, आपको बना देता है हिंसक और नकारात्मक

गुजरात के राजकोट में कॉलेज के 10 छात्रों को सार्वजनिक स्थआल पर ऑनलाइन गेम पबजी खेलने पर गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, बाद में इन्हेंि बेल पर छोड़ दिया गया। इससे पांच दिन पहले स्थािनीय पुलिस ने इस ऑनलाइन गेम को बैन करने का नोटिस जारी किया था। गुजरात के कई और जिलों ने भी इस गेम को बैन किया है, लेकिन इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। पिछले साल पबजी खेलने की लत की वजह से एक लड़के ने अपने मां-बाप के अलावा बहन की हत्या तक कर दी थी। ऐसे में कई जगहों पर इस खेल को बैन कर दिया गया है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इस खेल को खेलते-खेलते आप कब हिंसक बन जाते हैं, आपको इसका पता भी नहीं चलता। पिछले कुछ दिनों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस में 120 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए, जिनमें बच्चों के मेंटल हेल्थ पर इस गेम का विपरीत प्रभाव देखा गया।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal14 Mar, 2019

 

 

क्या है पबजी ऑनलाइन गेम
ये एक ऐसी गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें वहां मौजूद अलग-अलग घरों व जगहों पर जाकर आर्म्स, दवाइयां और कॉम्बेट के लिए जरूरी चीजों को कलेक्ट करना होता है। प्लेयर्स को बाइक, कार और बोट मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और दूसरे अपोनन्ट को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विनर बनता है। पबजी एक ऐसा खेल जो सिर्फ बच्चों तक ही सीमित नहीं है बल्कि व्यस्कों को भी इसकी लत लग गई है। इस खेल की लत इतनी बुरी है कि सारे काम छोड़कर यूजर को जीत-हार के अलावा कुछ नहीं सोचता

 

 

क्या होता है इसका असर
पिछले कुछ दिनों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस में 120 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए, जिनमें बच्चों के मेंटल हेल्थ पर इस गेम का विपरीत प्रभाव देखा गया।
इस गेम को खेलने से आप कब हिंसक हो जाते हैं आपको पता भी नहीं चलता। खुद को जिंदा रखने के लिए आपको दूसरों को जान से मारने की धारणा भी सही लगने लगती है।
दूसरों को मारकर आपको जीत का एहसास होता है। जिससे कि आप में नकरात्मकता बढ़ती जाती है।
ज्यादा समय तक मोबाइल में सिर झुकाकर गेम खेलते रहने से आपकी गर्दन और आंखों पर इसका असर पड़ता है।
अंगुलियों के लगातार मोबाइल पर इस्तेमाल करने से टिश्यू को नुकसान पहुंचता है।…Next

 

Read More :

आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है आपको गलत सामान, ऐसे होती है गड़बड़

टीवी या मोबाइल का हमेशा इस्तेमाल करता है आपका बच्चा, तो कमजोर हो सकता है उसका दिमाग

आपके खानपान का भी पड़ता है जलवायु परिवर्तन पर असर, स्टडी में इन चीजों को बताया पर्यावरण के लिए खतरा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh