Menu
blogid : 316 postid : 1391257

गर्ल्‍स के साथ दुष्‍कर्म पर यूनीसेफ की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 150 लाख लड़कियां यौन हिंसा का शिकार हुईं

दुनिया दिन पर दिन हैवान होती जा रही है। लोगों का दिमाग इतना सड़ चुका है कि वह किशोर लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना ले रहे हैं। यूनीसेफ की हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जो आपको असहज कर देंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस यानी 25 नवंबर को यूनीसेफ की जारी रिपोर्ट में किए गए खुलासे बेहद खौफनाक हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan25 Nov, 2019

 

 

 

 

महिलाओं के साथ दुर्व्‍यहार के मामले बढ़े
यूनाइटेड नेशन वुमेन की ओर से शेयर की गई सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया गया है कि हर साल महिलाओं के साथ दुर्व्‍यहार और किशोर लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन्‍हें तत्‍काल रोकने के लिए दुनियाभर के लोगों को आगे आना होगा और पीडि़त महिलाओं और लड़कियों के साथ स्‍टैंड लेना होगा। ताकि उन्‍हें ऐसी मानसकिता रखने वालों का विरोध करने की हिम्‍मत आए।

 

 

View this post on Instagram

Have you noticed? Rape culture is all around us. It’s pervasive and rooted in patriarchal beliefs, power and control. It normalizes and justifies sexual violence. Here’s a small action you can take that will have a big impact to end rape culture: stop using language that blames victims, objectifies women and normalizes sexual harassment. There is no excuse for rape. #orangetheworld #GenerationEquality #16Days

UN Women (@unwomen) on

 

यूनीसेफ की रिपोर्ट में खुलासा 
यूनीसेफ की ओर से जारी किए गए आंकड़े बेहद खौफनाक हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर में 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ टीनएज गर्ल्‍स के साथ दुष्‍कर्म किया गया है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 15 से 19 साल की टीनएज गर्ल्‍स पर किए गए सर्वे में यह बात पता चली कि उनके साथ जबरदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाए गए।

 

 

Image

 

 

150 लाख गर्ल्‍स ने रेप की बात मानी 
यूनीसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में विश्‍व की 150 लाख टीनएज गर्ल्‍स ने माना है कि उनके साथ दुष्‍कर्म किया गया है। रिपोर्ट के यह आंकड़े बेहद ही दर्दनाक हैं। यूनाइटेड नेशन ने इस स्थिति को बेहद शर्मनाक और चिंताजनक बताते हुए पूरी दुनिया से पीडि़ताओं के साथ खड़े होने की अपील की है।

 

View this post on Instagram

Time to support & empower survivors. Time to spark a global conversation. Time for #GenerationEquality to #orangetheworld! #16days

UN Women (@unwomen) on

 

तीन तरह की हिंसा के मामले बढ़े
यूनाइटेड नेशन वुमेंस के मुताबिक पूरे विश्‍व में महिलाओं के साथ तीन तरह की हिंसा के मामले बढ़े हैं। महिलाओं और गर्ल्‍स को शारीरिक, मानसिक और सेक्‍सुअली प्रताडि़त किया जा रहा है। शारीरिक हिंसा के सबसे ज्‍यादा मामले शादीशुदा महिलाओं के साथ और दुष्‍कर्म के सर्वाधिक मामले टीनएज गर्ल्‍स के साथ हुए हैं। यह बेहद चिंताजनक आंकड़े हैं और इसे हमारे स्‍टैंड लेने पर ही ठीक किया जा सकता है।…Next

 

 

Read More:

सर्दियों में इन दो वस्‍तुओं को खाया तो जा सकती है जान, आपके लिए ये बातें जानना जरूरी

हर रोज 10 में 9 लोगों की मौत फेफड़ों की बीमारी सीओपीडी से, एक साल में 30 लाख लोगों की गई जान

टॉयलेट की खोज इंग्‍लैंड के इस आदमी ने की थी, मोहनजोदाड़ो में बनाया गया था पहला ड्रेनेज सिस्‍टम

समुद्र मंथन से निकले कल्‍प वृक्ष के आगे नतमस्‍तक हुई सरकार, इसलिए बदला गया वृक्ष काटने का फैसला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh