Menu
blogid : 316 postid : 1377639

1 जनवरी को पैदा हुई बिटिया, तो मिलेंगे पांच लाख

देश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई स्‍तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कई सरकारी योजनाएं भी चल रही हैं। इनमें केंद्र से लेकर राज्‍य सरकारों तक की योजनाएं शामिल हैं। बेटियों को बचाने और उन्‍हें शिक्षित बनाने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित किए जाने का काम हर स्‍तर पर हो रहा है। सरकारों के अलावा कई सामाजिक संस्‍थाएं और कुछ लोग व्‍यक्तिगत स्‍तर पर भी काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक सिविक बॉडी ने कुछ ऐसी योजना बनाई है, जिससे इस दिशा में लोग और जागरूक हाेंगे।


Newborn Baby


बीबीएमपी ने की घोषणा


BBMP


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के ब्रुहट बेंगलूरू महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने 1 जनवरी को जन्म लेने वाली बच्चियों को उनकी शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहन राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए शर्त यह है कि बच्‍ची का जन्‍म बीबीएमपी के अस्‍पतालों में ही होना चाहिए। साथ ही यह राशि उन्‍हीं बच्चियों को प्रदान की जाएगी, जिनका जन्‍म नॉर्मल डिलिवरी से होगा। बीबीएमपी की ओर से प्रोत्‍साहन राशि के रूप में पांच लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।


ज्‍वॉइंट अकाउंट में डाली जाएगी राशि


rupee


बेटी को दी जाने वाली प्रोत्‍साहन राशि बैंक खाते में डाली जाएगी। जन्‍म लेने वाली बच्‍ची और बीबीएमपी के कमिश्नर का एक ज्‍वॉइंट अकाउंट होगा। उसी अकाउंट में प्रोत्‍साहन राशि के रूप में मिलने वाले पांच लाख रुपये डाल दिए जाएंगे। बाद में रुपये और उस पर मिलने वाले ब्‍याज को बच्ची की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबीएमपी के मेयर आर संपत राज की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

बच्चियों के प्रति जागरूक करने के लिए उठाया कदम


134056338


बताया जा रहा है कि बीबीएमपी की ओर से यह निर्णय बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। इसके पीछे उद्देश्‍य है कि ऐसा होने से उस बच्‍ची के साथ-साथ दूसरे माता-पिता भी जागरूक होंगे और लोग बेटियों को शिक्षित करने के लिए आगे आएंगे। क्‍योंकि आज भी ऐसा देखा जाता है कि देश के कई हिस्‍सों में बेटे-बेटी में फर्क किया जाता है। कई जगह लड़कियों की शिक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जाता। इस प्रोत्‍साहन से कुछ हद तक लोगों की सोच में बदलाव आ सकता है…Next


Read More:

TV के वो 6 सितारे, जिन्‍होंने 2017 में दुनिया को कहा अलविदा
2017 में ट्विटर पर इन सितारों का जलवा, अनुष्‍का का ये ट्वीट बना ‘गोल्‍डन ट्वीट ऑफ द ईयर
कभी सचिन से हुई थी इस खिलाड़ी की तुलना, अब डिप्रेशन की वजह से छोड़ा क्रिकेट


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh