Menu
blogid : 316 postid : 1378000

2018 में शुरू होंगी ये 4 नई चीजें, आईफोन होगा मेड इन इंडिया तो कोलकाता में दौड़ेगी अंडरवाटर मेट्रो

साल 2018 का आगमन हो चुका है और नए साल में कई सारे बदलाव देखने के मिलेंगे। 2018 में सरकार से लेकर कॉर्पोरेट जगत कई ऐसी चीजें लाएगी, जो आपका जीवन और भी सुविधा जनक बना देगी। आइए जानते हैं क्या रहेगा नए साल में आपके लिए।


cover


1. कोलकाता शहर में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो दौड़ेगी

कोलकाता शहर में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो 2018 में दौड़ेगी, इस कॉरिडोर का पहला चरण जून 2018 से शुरू होगा। अंडर वाटर टनल जमीन से 30 मीटर और गंगा के पानी के तल से 13 से 15 मीटर नीचे है। कहा जा रहा है कि इस मेट्रो टनल रास्ते का प्रयोग छह लाख लोग हर दिन करेंगे।


kolkata


2. मेडिकल कॉलेज और आईआईटी संस्थानों को मिलेगा फायदा

सरकार मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ा रही हैं, अगले साल तक 58 नए मेडिकल कॉलेज सरकार खोलेगी। 2018 से स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलने लगेगा। शैक्षणिक सत्र 2018 से देशभर के आईआईटी संस्थानों में 1000 सीटों का इजाफा किया जाएगा, फिलहाल इन संस्थानों में करीब 10500 सीटें हैं।


Medical College


3. आईफोन होगा मेड इन इंडिया

एप्पल इस साल आईफोन-एसई का सेकंड जनरेशन फोन लाएगा। ताइवानी कंपनी विस्टर्न इसका प्रोडक्शन बेंगलुरू में करेगी। यानी यह मेड इन इंडिया एप्पल आईफोन होगा। हालांकि, नए आईफोन्स की तुलना में ये काफी सस्ता होगा।


Apple


4. बेंगलुरू बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बन जाएगा


flight-1


मार्च में बेंगलुरू का केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बन जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट में एंट्री के लिए जगह-जगह आईडी कार्ड नहीं, बल्कि सिर्फ मशीन के सामने हाथ दिखाना होगा।…Next


Read More:

फेसबुक के लिए भी जरूरी हो सकता है आधार, जानें क्‍या है मामला
जेल से वीडियो कॉल कर सकेंगी महिला कैदी, इस प्रदेश में शुरू हुई सुविधा
बैंक अकाउंट खोलने वालों को राहत, मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की तारीख भी बढ़ी

फेसबुक के लिए भी जरूरी हो सकता है आधार, जानें क्‍या है मामला

जेल से वीडियो कॉल कर सकेंगी महिला कैदी, इस प्रदेश में शुरू हुई सुविधा

बैंक अकाउंट खोलने वालों को राहत, मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की तारीख भी बढ़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh