Menu
blogid : 316 postid : 1005479

पुलिस अधिकारी बन अपने सपने को पूरा किया इस पांच साल के बच्चे ने

पांच साल के कुंवर सिंह पाटिल बल्ड कैंसर से उबर रहे हैं, लेकिन यह बीमारी उनके सपने को पूरा होने से नहीं रोक पायी. कुंवर सिंह का सपना था सलमान खान की फिल्म दबंग के चुलबुल पांडे की तरह पुलिस अधिकारी बनना. सोमवार को भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने एक एनजीओ की मदद से कुंवर सिंह को पुलिस अधिकारी बनाकर उसका सपना सच कर दिया. यह एनजीओ कैंसर से पीड़ित बच्चों के सपने पूरे करने का काम करती है. कुंवर सिंह, पूरे एक घंटे तक पुलिस अफसर की वर्दी और टोपी पहनकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठे रहे.


CMG


सोमवार को 12 बजे से 1 बजे तक कुंवर सिंह खाकी वर्दी और पुलिस की टोपी पहनकर, थाने में घूमते रहे. उनका एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्वागत किया और अपने कैबिन में ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठने का अवसर दिया. एक पुलिसवाले ने उनको एक खिलौना बंदूक भी दिया जिसे पाकर कुंवर सिंह के चेहरे पर एक लंबी मुस्कान खींच गई.


Read: 6 साल के बच्चे ने किया यौन उत्पीड़न, मज़बूर है पुलिस!


भोइवाड़ा पुलिस धाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “हमें बेहद प्रसन्नता हुई की हमें कुंवर के सपने में शामिल होने का एक अवसर मिला. हमने कुंवर के साथ का लुत्फ उठाया. उसने कई सवाल भी पूछे जो मेरे काम से जुड़े थे. मैं इस बच्चे की कल्पना शक्ति से बेहद प्रभावित हुआ. ”


अपने खिलौना बंदूक से खेलते और पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के दौरान यह बच्चा बेहद प्रसन्न दिख रहा था. “मैं घर पहुंचने के बाद एक पुलिसवलाला बनूंगा. मुझे यह वर्दी, टोपी और पुलिस का डंडा बहुत पसंद है.” कुंवर ने बालसुलभ स्वाभाव में कहा. Next…


Read more:

8 साल के बच्चे को आखिर बंदूक का लाइसेंस क्यों?

कुदरत की सजा झेल रहा है पिंजरे में कैद यह बच्चा!

घूमने आते हैं यहां पर्यटक और छोड़ जाते हैं अपना बच्चा!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh