Menu
blogid : 316 postid : 1390771

92% लोग सच्चे प्यार की तलाश में! ऑनलाइन पार्टनर तलाशने में 40% की बढ़ोत्तरी

आप अपने आसपास नजर डालेंगे तो आपको एक काफी संख्या ऐसे लोग दिखेंगे, जो सिंगल हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। वहीं बहुत बार ऐसा होता है कि ये लोग किसी भी रिश्ते पर भरोसा नहीं कर पाते या अपने से मैच करता हुआ पार्टनर नहीं तलाश पाते। ऐसे में आधुनिक समय में लोग एक-दूसरे से दूर होकर ऑनलाइन प्यार तलाश कर रहे हैं।  सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रोमॉनियल साइट्स पर लाइफ पार्टनर ढूंढने से ज्यादा डेटिंग साइट्स पर पार्टनर तलाशना ज्यादा पसंद कर रहे हैं भारत के लोग। जी हां, गूगल की ‘ईयर इन सर्च-इंडिया : इनसाइट्स फॉर ब्रैंड्स’ की रिपोर्ट में सामने आया है कि इंटरनेट के जरिये डेटिंग पार्टनर खोजना 40 प्रतिशत बढ़ा है जबकि मैट्रिमनियल साइट्स के जरिए इंटरनेट पर शादी का रिश्ता तलाशने में सिर्फ 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal10 May, 2019

 

 

 

सर्वे में 92% ने कहा वे प्यार की तलाश में हैं
अभी भी डिजिटल दुनिया में डेटिंग पार्टनर खोजने की तुलना में शादी के रिश्ते तीन गुना ज्यादा तलाशे जा रहे हैं। लेकिन जिस गति से भारतीय यूजर्स में डेटिंग का क्रेज बढ़ रहा है, उसे देखकर लगता है कि कुछ सालों में यह ट्रेंड ‘लाइफ पार्टनर’ खोजने के ट्रेंड को पीछे कर देगा। गूगल का यह निरीक्षण मैट्रिमनियल साइट भारत मैट्रिमनी की फरवरी में की गई स्टडी का समर्थन करता है जिसमें कहा गया था कि एक आम भारतीय धीरे-धीरे काफी भावुक होता जा रहा है। इस सर्वे में शामिल 6 हजार भारतीयों में से 92 प्रतिशत का कहना था कि वे प्यार की तलाश में हैं।

इस सर्वे में यह बात भी सामने आयी है कि अपने प्यार का इजहार करने के लिए 24 प्रतिशत भारतीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, 21 प्रतिशत रोमांटिक डिनर के जरिए प्यार का इजहार करते हैं, 34 प्रतिशत गिफ्ट्स देकर जबकी 15 प्रतिशत भारतीय रोमांटिक हॉलिडे की प्लानिंग करके अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं।…Next

 

Read More :

World Earth Day 2019 : इन चीजों के खत्म होते ही हमारा भी मिट जाएगा अस्तित्व, आज से ही इन्हें बचाने की मुहिम शुरू कर दें

तत्काल टिकट नियम 2019 : होली के वक्त अगर करानी पड़े तत्काल टिकट बुकिंग तो इन बातों की होनी चाहिए जानकारी

4 मिनट से ज्यादा न लगाएं कानों में हेडफोन, 12 से 35 की उम्र के लोगों को ज्यादा खतरा

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh