Menu
blogid : 316 postid : 1377229

फेसबुक के लिए भी जरूरी हो सकता है आधार, जानें क्‍या है मामला

हालांकि, इससे जुड़े कुछ मामले सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। मगर अब सोशल साइट को भी आधार से लिंक किए जाने की शुरुआत हो गई है। हो सकता है कि यह खबर पढ़कर आपको थोड़ा आश्‍चर्य हो, लेकिन य‍ह सही है। आइये आपको बताते हैं कि क्‍या है पूरा मामला।


FB aadhaar


लिखा मिलेगा नोटिफिकेशन


facebook aadhaar


दरअसल, फेसबुक एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें नया अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार कार्ड पर लिखा नाम बताना होगा। जब आप नाम भरने वाले ऑप्‍शन पर आएंगे, तो लिखकर आएगा कि अगर आप अपना आधार वाला नाम डालेंगे, तो आपके दोस्त आपको आसानी से खोज सकेंगे। खबरों की मानें, तो फेसबुक ने बताया है कि नया अकाउंट खोलने वाले सभी लोगों को ऐसा नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक का कहना है कि यह कुछ यूजर्स को ही दिखेगा। फेसबुक ने साफ किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह वैकल्पिक होगी। यह एक छोटा सा टेस्ट है, जिसमें यूजर्स को सिर्फ ऑप्शन के तौर पर आधार में लिखा नाम इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।


फर्जी अकाउंट्स बंद करना चाहता है फेसबुक


7916860az


जल्द ही फेसबुक से भी आधार लिंक करने के बाद ही अकाउंट खुलेगा। फेसबुक की मानें, तो इस कदम से कंपनी उन अकाउंट्स को बंद करना चाहती है, जो दूसरों के नाम से बने हैं और फर्जी हैं। फेसबुक के मुताबिक, कंपनी ज्यादातर लोगों को अकाउंट में अपना असली नाम यूज करने के लिए बढ़ावा देना चाहती है।


आधार मांगने वाली पहली कंपनी नहीं है फेसबुक


aadhar card1


फेसबुक द्वारा आधार नाम पूछे जाने का कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि आधार नंबर जाने बिना ‘निजता के अधिकार’ पर कोई खतरा नहीं है। बता दें कि फेसबुक आधार जानकारी मांगने वाली पहली कंपनी नहीं है। कुछ हफ्ते पहले ऑनलाइन रिटेलर अमेजन इंडिया ने भी कस्टमर्स से अपने आधार नंबर अपलोड करने को कहा था, जिससे खोये हुए ऑर्डर को सही पते पर पहुंचाया जा सके। वहीं, बेंगलूरू की कैब सर्विस ‘जूमकार’ ने भी बुकिंग के लिए आधार को जरूरी बनाया है…Next


Read More:

31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेक, लेन-देन में आएगी दिक्कत!हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री की पत्‍नी हैं डॉक्‍टर, दिलचस्‍प है इनकी लव स्‍टोरी
योगी की राह पर शिवराज, यहां जाकर तोड़ेंगे वर्षों पुराना अंधविश्‍वास!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh