Menu
blogid : 316 postid : 1390501

आयकर रिटर्न के लिए पैन कार्ड के साथ आधार लिंक होना जरूरी, ऐसे करा सकते हैं लिंक

आयकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक नया आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि अब से आय कर रिटर्न दाखिल करने के लिये पैन को आधार के साथ जोड़ना अनिवार्य होगा। याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत पहले ही इस मामले में फैसला सुनाते हुये आयकर कानून की धारा 139एए को सही ठहरा चुकी है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal7 Feb, 2019

 

 

पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 26 सितंबर, 2018 को अपने फैसले में केन्द्र की आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध करार देते हुये कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने और पैन नंबर के आबंटन के लिये आधार अनिवार्य होगा परंतु बैंक खातों के लिये आधार आवश्यक नहीं है। इसी तरह मोबाइल कनेक्शन के लिये दूरसंचार सेवा प्रदाता भी आधार नहीं मांग सकते हैं।

 

 

ऐसे कराएं लिंक
आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट (www।incometa&indiaefiling.gov.in) को इंटरनेट पर खोल लें।
यहां पर बाई तरफ दिए लाल रंग के link Adhaar पर क्लिक करें।
अगर आपका आयकर अकाउंट नहीं बना है तो पंजीकरण करा लीजिए।
लॉग-इन करते ही पेज खुलेगा, जिसमें ऊपर दिख रही नीली पट्टी में प्रोफाइल सेटिंग चुनें।
प्रोफाइल सेटिंग में आपको आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा। इसे सेलेक्ट करें।
यहां दिए गए सेक्शन में अपना आधार नंबर और दिया गया कैप्चा कोड भरें।
जानकारी भरने के बाद नीचे दिख रहे link Adhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं लिंक
आयकर विभाग के अनुसार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर भी आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है।
इसके अलावा अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते हैं…Next

 

Read More :

रोजमर्रा की ये आदतें बना सकती हैं हेपेटाइटिस का मरीज, ऐसा करना आज से ही बंद कर दीजिए

#10YearChallenge में सामने आए कई गंभीर मुद्दे, कई देशों में हो रहा है विरोध

बेदर्द नहीं है मर्द! स्टडी में पुरुषों की भावनाओं से जुड़ी इन बातों का हुआ खुलासा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh