Menu
blogid : 316 postid : 1390421

पैसों की वजह से रिश्तों में न पड़े दरार, तो जरूरी है शादी से पहले पार्टनर से ये 5 सवाल

कहते हैं रिश्तों में पैसों की बात को लेकर नहीं आना चाहिए, वर्ना रिश्तों में खटास आ जाती है। जैसे, आप अपने किसी अच्छे दोस्त को पैसे उधार देते हैं लेकिन लम्बे अरसे बाद भी अगर आप अपने ही पैसे मांगते हैं तो उसे बुरा लग जाता है। ऐसे में रिश्ते में कड़वाहट तक आ जाती है।
प्यार-मुहब्बत का रिश्ता भी इस कड़वे सच से अछूता नहीं है। पैसों की कमी के कारण कई रिश्ते टूटते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को हमेशा के लिए मजबूत बनाने के लिए आपको शादी से पहले ही कुछ सवाल पूछ लेने चाहिए, जिससे कि रिश्ता जुड़ने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal20 Jan, 2019

 

 

बचत और खर्च को कितनी देते हैं अहमियत
अपने पार्टनर से जानने की कोशिश करें कि उनके घर में पैसे को लेकर क्या नजरिया है और वे बचत को कितनी अहमियत देते हैं। उनसे पूछें कि पढ़ाई, लंबे वैकेशंस और बड़े खर्चे कैसे मैनेज किए जाते थे। पैसे को लेकर क्या उनके पैरंट्स ने कोई बड़ी गलती की है? क्या वे वित्तीय रूप से घर के बुजुर्गों का ध्यान दे रहे हैं। इन सभी सवालों के जवाब आप दोनों को एक-दूसरे के फाइनेंशियल बैकग्राउंड को समझने में मदद करेंगे।

 

भविष्य को लेकर या कॅरियर से जुड़ा प्लान
पैसों से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियां हम सभी पर जरूर होती है। जैसे अगर पैरेंट्स ने आपकी पढ़ाई के लिए लोन लिया है तो वह आपको चुकाना ही है। हो सकता है कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट के पैसे से यह रकम दी हो। इसके अलावा भविष्य में अगर आप नौकरी छोड़कर अपने किसी पैशन को प्रोफेशन बनाने का सपना देख रहे हैं तो इस बारे में भी चर्चा करना जरूरी है।

 

पैसे खर्च करने की क्या है लिमिट
कपल्स के बीच खर्च करने से जुड़ी आदतें बाद में कलह की बड़ी वजह बन जाती हैं। इसलिए कई सवाल जैसे- आप क्रेडिट कार्ड पर कितना खर्च करते हैं, क्या आप अपनी लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं। क्या आपने दोस्त या बैंक से उधार या लोन पर ले रखा है। आप सिर्फ बचत ही करते हैं या फिर कहीं निवेश भी किया हुआ है। उनसे यह सब जानने के बाद अपनी आदतों से इसकी तुलना करें और फिर देखें कि आप दोनों एक ट्रैक पर चल सकेंगे या नहीं।

 

 

पैसे खर्च करने की प्राथमिकताएं क्या है
घर खरीदना, बच्चों की प्लानिंग, रिटायरमेंट और इमरजेंसी फंड – इन चारों मसलों पर खुलकर अपने लाइफ पार्टनर से बात करें। इसके साथ ही शादी के बाद भी अगर पढ़ाई करने का कोई विचार हो तो पहले ही अपनी इच्छा जाहिर कर दें। यह भी जानने की कोशिश करें कि उसकी प्राथमिकता क्या है, बड़ी कार या बच्चों के पढ़ाई के लिए पैसे बचाना। निवेश की प्लानिंग के बारे में भी जरूर पूछिए।
हो सकता है कि एकदम आपको कुछ समझ न आए लेकिन उसके व्यवहार व सोच को समझने में आप जरूर कामयाब रहेंगे।

 

शादी और हनीमून पर कितना चाहते हैं खर्च
अपने पार्टनर को खुल कर बताएं कि आप शादी में होने वाले खर्चों पर क्या सोचते हैं। अगर आप अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा इसमें खर्च करने की सोच रहे हैं तो उसको यह बात जरूर बताएं। शादी से जुड़ी ज्यादातर दिक्कतें ईमानदारी से जवाब और खुली बातचीत से ही सुलझ जाती हैं…Next

 

Read More :

कोई नहीं छीन सकता आपसे जीवन जीने का अधिकार, जानें क्या है आपके मानव अधिकार

तम्बाकू से भी ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण, हर 8 में से 1 मौत की वजह

नए रंग-रूप में आया दिल्ली मेट्रो कार्ड, जानें नए कार्ड में क्या है खास बात

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh