Menu
blogid : 316 postid : 1371337

आधार लिंक कराने वाले मैसेज से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

सुविधाओं के साथ समस्‍याएं आमतौर पर बनी रहती हैं। इन दिनों कई जरूरी सेवाओं सहित विभिन्‍न सरकारी योजनाओं से आधार नंबर का लिंक होना जरूरी है। सरकार ने लोगों से मोबाइल नंबर, बैंक खाते, पैन कार्ड सहित कई अन्‍य सेवाओं को आधार से लिंक कराने के लिए कहा है। अब इसकी आड़ में फर्जीवाड़े भी हो रहे हैं। आधार लिंक कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मैसेज भेजकर संवेदनशील जानकारियां जुटा रहे हैं। इसके बाद उन जानकारियों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि अलग-अलग साधनों के लिए पहले सही जानकारी लें, इसके बाद ही अपना आधार नंबर लिंक कराएं।


aadhar mobile


इन जरूरी सुविधाओं को करना है आधार से लिंक


aadhaar sim


आधार नंबर से बैंक खाते, मोबाइल नंबर, म्यूचुअल फंड्स, पैन, मृत्यु प्रमाण पत्र, डीबीटी (सरकारी योजनाओं में सब्सिडी), ईपीएफ खाता आदि सुविधाएं लिंक करनी हैं। इसके लिए बैंक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां और अन्य एजेंसियां उपभोक्ताओं को आगाह कर चुकी हैं कि फोन पर किसी को भी संवेदनशील जानकारी देने से बचें। उपभोक्ताओं को इसकी पड़ताल कर लेनी चाहिए कि मोबाइल पर आया मैसेज सही है या फर्जी। पूरी तरह संतुष्‍ट हुए बिना कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।


LIC सिर्फ वेबसाइट पर करता है आधार लिंक


lic


अगर आपने सरकारी जीवन बीमा कंपनी से पॉलिसी खरीद रखी है, तो यह जान लें कि LIC सिर्फ वेबसाइट के माध्यम से आधार लिंक करता है। यह कंपनी मैसेज से आधार लिंक करने जैसी कोई सुविधा नहीं देती है। खबरों की मानें, तो सोशल मीडिया के माध्‍यम से एलआईसी के पॉलिसीधारकों को एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें एसएमएस के जरिये अपनी पॉलिसी को आधार से लिंक करने को कहा जा रहा है। इस मैसेज में एलआईसी के लोगो और एम्‍ब्‍लेम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बचें और कोई भी जानकारी शेयर न करें।


EPFO की वेबसाइट पर करें आधार लिंक


aadhar card1


ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं और बाईं ओर दिए गए Online Services वाले हिस्से पर जाएं।

ऑनलाइन सर्विसेज में आपको e-KYC Portal का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा। यहां पर आपको LINK UAN AADHAAR का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इससे पेज रिफ्रेश हो जाएगा।

नए विंडो में आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी। यहां UAN नंबर और मोबाइल नंबर के बारे में पूछा जाएगा। ध्यान रखें कि आपको यहां पर वही मोबाइल नंबर डालना है, जो UAN नंबर के साथ रजिस्टर है।


आरबीआई ने शुरू किया है अभियान


reserve bank of india


इस तरह के फर्जीवाड़े और जालसाजी से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘सुनो आरबीआई क्या कहता है’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोगों को मैसेज भेजकर जानकारी दी जाएगी। रिजर्व बैंक ने यह कदम कॉल, एसएमएस और ई-मेल के जरिये हो रही धोखाधड़ी और ठगी की वारदात को देखते हुए उठाया है।


इन बातों का रखें ध्‍यान


mobile


आधार लिंक करने से संबंधित आने वाली किसी भी फोन कॉल को लेकर सावधान रहें।

आधार लिंक कराने के लिए आए मैसेज के निर्देशों का पालन न करें। ऐसा करने से आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

संबंधित संस्थान में जाकर आधार लिंक कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्‍त करें…Next


Read More:

पीएम मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन, जानें इसकी 10 बड़ी बातें
इवांका ट्रंप को परोसे जाएंगे ये खास पकवान, मशहूर शेफ कर रहे तैयार
सैलरी के बिना काम करती हैं अरबपति इवांका ट्रंप, जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh