Menu
blogid : 316 postid : 1389272

31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे इन 6 बैंकों के चेक, नई चेकबुक के लिए ऐसे करें अप्लाई

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ विलय हुए 5 सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के उन ग्राहकों को एडवायजरी जारी की है जो अब भी लेन-देन के लिए पुरानी e-AB/BMB चेकबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। SBI ने कहा है कि 31 मार्च बाद पुराने चेक वैध नहीं होंगे। यानि 10 दिन बाद पुराने e-AB/BMB चेक के जरिए लेन-देन नहीं हो सकेगा। ग्राहकों को अगर चेक का इस्तेमाल करना है तो उन्हें नई चेकबुक प्राप्त करनी होगी।

 

 

31 मार्च तक चलेंगी पुरानी चेक बुक

मर्जर के बाद पूर्ववर्ती एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक की चेक बुक्स 30 सितंबर, 2017 से इनवैलिड होनी थी, लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर ने इनकी वैलिडिटी एक्सटेंड कर दी थी। एसबीआई ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी पोस्ट में कहा, ‘सभी पूर्ववर्ती एसोसिएट बैंक और भारतीय महिला बैंक के कस्टमर्स से असुविधा से बचने के लिए तुंरत अप्लाई करें’।

 

 

 

इस तरह हासिल कर सकते हैं नई चेकबुक

SBI ने उसके साथ विलयल हुए सभी 5 सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के ग्राहकों को सलाह दी है कि वह तुरंत प्रभाव से अपने नई चेकबुक प्राप्त करें, नई चेक बुक के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या फिर ATM से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक शाखा जाकर भी नई चेकबुक हासिल कर सकते हैं।

 

 

इन 6 बैंकों के ग्राहकों के लिए एडवायजरी

पिछले साल SBI में 5 सहायक बैंकों यानि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, तथा स्टेट बैंक ऑफ पटिलाया का विलय हुआ है, इसके अलावा भारतीय महिला बैंक का भी विलय हुआ है। SBI ने सबसे पहले 30 सितंबर 2017 तक इन सभी बैंकों के ग्राहकों को नई चेकबुक प्राप्त करने के लिए कहा था, लेकिन बाद में समयसीमा को बढ़ाकर 30 दिसंबर 3017 और फिर 31 मार्च 2018 कर दिया गया था।

 

 

पहले 31 दिसंबर थी आखिरी तारीख

1 अप्रैल 2017 को विलय के बाद एसबीआई ने पुराने चेकबुक को 30 सितंबर तक ही वैध करार दिया था लेकिन रिजर्व बैंक ने इस मियाद को बढ़ाकर 31 दिसंबर,2017 कर दिया था। इससे पहले एसबीआई करीब 1300 बैंक शाखाओं का आईएफएससी कोड भी बदल चुका है। अगर कस्टमर्स को असुविधा से बचना है तो 31 मार्च, 2018 तक एसबीआई की चेक बुक्स के लिए अप्लाई करना होगा। 31 मार्च, 2018 के बाद पुरानी चेकबुक इनवैलिड हो जाएंगी।Next

 

Read More:

ओला-उबर ड्राइवरों की हड़ताल की ये है असली वजह, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

भारत-पाकिस्‍तान समेत वो 6 देश, जिनके झंडे देते हैं ये संदेश

आपके पास इनकम टैक्‍स का नोटिस आएगा या नहीं, घर बैठे इस तरह करें पता

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh