Menu
blogid : 316 postid : 1393085

कोरोना की सबसे तगड़ी मार इस देश पर, एक दिन में नए मरीजों की संख्या ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan1 Jun, 2020

दुनियाभर के लिए मुसीबत बना कोरोना वायरस ब्राजील के लिए सबसे बड़ी तबाही बनकर उभरा है। कोरोना सबसे तगड़ी मार ब्राजील पर ही पड़ी है। ब्राजील में एक दिन में कोरोना के नए मरीज मिलने की संख्या 26 हजार पार कर चुकी है। यह संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एक दिन में इतने मरीज किसी भी देश में नहीं मिले हैं।

 

 

 

 

ब्राजील ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ा
कोरोना से तबाही की ओर बढ़ रहा ब्राजील के लोगों की जान पर बन आई है। यहां हर दिन हजार नए मरीज मिल रहे हैं जबकि बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। 29 मई को शिन्हुुआ की रिपोर्ट में बताया गया था ​कि ब्राजील में रिकॉर्ड 26417 नए मरीज मिले। यह संख्या इतनी ज्यादा है कि रिकॉर्ड बन गया है। इतने कोरोना मरीज एक साथ किसी और देश में नहीं मिले हैं।

 

 

 

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 16 नए केस मिले
शिन्हुआ ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले लिखा है कि पिछले 24 घंटे में वहां 16409 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों के मामले में ब्राजील सभी देशों को पीछे छोड़ चुका है। यह संख्या बताती है कि ब्राजील में हर मिनट एक नया कोरोना संक्रमित अस्पताल में दाखिल हो रहा है।

 

 

 

 

मरने वालों की संख्या 30 हजार
ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 514992 लाख पर पहुंच गई है। जबकि, मरने वालों की संख्या 30 हजार पार कर गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4208 लोगों की मौत हो चुकी है। सर्वाधिक मौतों के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन और इटली के बाद ब्राजील चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

 

 

 

 

मौतों के मामले सबसे बुरा हाल
कोरोना महामारी के सबसे तेज प्रसार के मामले में ब्राजील सभी देशों को पीछे छोड़ चुका है। कोरोना ने सबसे पहले सबसे तेज चीन में अपने शिकार बनाए। इसके बाद ईरान फिर इटली, स्पेन, ब्रिटेन, अमेरिका और रूस के बाद ब्राजील को अपना घर बना चुका है। विशेषज्ञों ने ब्राजील को कोरोना का नया घर बता दिया है।

 

 

 

 

 

भारत हो सकता है कोरोना का अगला ठिकाना
जानकारों के मुताबिक जिस तेजी से कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं। उससे यह आशंका बढ़ने लगी है कि कोरोना का अगला नया ठिकाना भारत हो सकता है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 190535 लाख पहुंच गई है। जबकि हर दिन 8 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं।..NEXT

 

 

 

Read More:

कोरोना पीड़ित देशों में ब्राजील दूसरे नंबर पर, जानिए भारत और पाकिस्तान किस नंबर पर

एक कब्र में दफनाए जा रहे कई शव, इस देश के लिए काल बना कोरोना

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

कोरोना से पहले इन दो वायरस ने मचाई थी तबाही, मरे थे हजारों लोग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh