Menu
blogid : 316 postid : 1393709

इस ताकतवर राष्ट्रपति पर चौथी बार कोरोना का खतरा, तीन बार टेस्ट आ चुका है निगेटिव

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan7 Jul, 2020

 

कोरोना वायरस ने कमोबेश पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। सबसे ज्यादा मुश्किल में वह देश हैं जो सबसे ताकतवर माने जाते हैं। ऐसे ही एक मुल्क के ताकतवर राष्ट्रपति पर कोरोना वायरस का चौथी बार संक्रमण होने की आशंका जताई गई है। पिछले तीन बार हो चुके सैंपल टेस्ट निगेटिव आ चुके हैं।

 

 

 

 

सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले नेता
कोरोना महामारी की रोकथाम के मामले में ढील देने के आरोप में सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, ब्राजील की जनता ने कोरोना को लेकर उनके ढुलमुल रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतर आई थी। लोगों ने अपने राष्ट्रपति को लापरवाह बताते हुए भद्दी टिप्पणियां भी की थीं।

 

 

 

 

कोरोना सिम्टम्स मिलने के बाद सैंपल टेस्ट हुआ
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो का कोराना सैंपल टेस्ट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि वह वायरस की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर पता चल सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक बोलसोनारो को सांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी।

 

 

 

 

लंग्स इंफेक्शन की शिकायत पर एक्सरे भी हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक बोलसोनारो को कोरोना सिम्टम्स मिलने पर सैंपल टेस्ट किया गया है। सैंपल की रिपोर्ट एक दिन बाद आने की बात कही जा रही है। कोरोना टेस्ट के साथी ही बोलसोनारो के लंग्स का एक्सरे भी किया गया है। राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने अपने समर्थकों से कहा है कि सबकुछ ठीक है।

 

 

 

 

 

पहले भी हो चुुके हैं तीन टेस्ट
राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने समर्थकों से कहा कि पहले हो चुके तीन कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। हालांकि, उन्होंने अपने पिछले कोरोना टेस्ट रिजल्ट को लेकर कोई भी डॉक्यूमेंट जारी नहीं किया है। इस बीच उनका चौथा टेस्ट भी कर लिया गया है अब उसके रिजल्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

ब्राजील कोरोना प्रभावित देशों में दूसरे स्थान पर
दुनियाभर में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना जिस देश में फैला है वह ब्राजील है। ब्राजील में 1,626,071 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, अब तक 65,556 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ब्राजील अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। पिछले कई दिनों से ब्राजील में हर दिन 45 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।..NEXT

 

 

 

 

 

Read More :

विकास दुबे का तगड़ा था ‘नेटवर्क’ पुलिस के पहुंचने से पहले ही पता चल गया था

दुनियाभर में बन रहीं कोरोना की 149 वैक्सीन, आने में लगेगा इतना समय

ये हैं कोरोना प्रभावित टॉप 10 देश, जानिए भारत, पाकिस्तान और चीन किस पायदान पर

कोरोना ने पाकिस्तान में कहर ढाया, जुलाई और अगस्त माह होने वाले हैं सबसे खतरनाक

भारत की मदद से 150 देशों के हालात सुधरे, कोरोना महामारी का बने हैं निशाना

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh