Menu
blogid : 316 postid : 1353021

इस देश में मिलता है सबसे सस्‍ता पेट्रोल, हमारे यहां की कीमत में मिलेगा 100 लीटर से भी ज्‍यादा

इन दिनों पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण हर ओर इसकी चर्चा हो रही है। कोई इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रहा है, तो कांग्रेस सरकार में इससे भी ज्‍यादा कीमत होने की बात कहकर मोदी सरकार का बचाव कर रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के अनुसार पेट्रोल की कीमत बढ़ती-घटती रहती है। पेट्रोल लोगों की रोजाना की जरूरतों में शामिल है, इसलिए इसकी कीमत घटने-बढ़ने से खास से लेकर आम आदमी तक प्रभावित होता है। अलग-अलग देशों में पेट्रोल की कीमत अलग-अलग है ये तो आपको पता होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे सस्‍ता और कहां सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है। आइये इसके बारे में आपको विस्‍तार से बताते हैं।


petrol


वेनेजुएला में सबसे सस्‍ता पेट्रोल


globalpetrolprices.com के 11 सितंबर के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में वेनेजुएला में सबसे सस्‍ते दाम पर पेट्रोल बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 0.01 यूएस डॉलर यानी करीब 64 पैसे में मिलता है। वहीं, दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल नॉर्वे में बिकता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.03 डॉलर यानी करीब 130 रुपये है।


petrol1


पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में सबसे ज्‍यादा कीमत


पेट्रोल की कीमत को लेकर अगर हम पड़ोसी देशों से भारत की तुलना करें, तो भारत में पेट्रोल सबसे ज्‍यादा महंगा है। पड़ोसी देशों में सबसे सस्‍ता पेट्रोल म्‍यांमार (बर्मा) में मिलता है। म्‍यांमार के बाद पाकिस्‍तान का नंबर आता है।


पड़ोसी देशों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (यूएस डाॅलर और भारतीय रुपये में)


म्‍यांमार (बर्मा) 0.52 यूएस डॉलर यानी 33.33 रुपये।

पाकिस्‍तान 0.68 यूएस डॉलर यानी 43.58 रुपये।

श्रीलंका 0.84 यूएस डॉलर यानी 53.84 रुपये।

नेपाल 0.96 यूएस डॉलर यानी 61.53 रुपये।

भूटान 0.97 यूएस डॉलर यानी 62.17 रुपये।

चीन 1.01 यूएस डॉलर यानी 64.74 रुपये।

बांग्‍लादेश 1.08 यूएस डॉलर यानी 69.21 रुपये।

globalpetrolprices.com के 11 सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.15 यूएस डॉलर यानी 73.70 रुपये है। भारत में अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमत अलग-अलग होने के कारण मुंबई में करीब 80 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है।


Read More:

एक साथ तीन बेटियों के पिता बने आरिफ ने समाज को दिया संदेश, कहा कुछ ऐसा जिसे जानकर आपको भी होगा गर्व
इस वजह से 14 सितंबर को मनाया जाता है हिंदी दिवस, 1953 से हुई शुरुआत
तीन घटनाएं जो बताती हैं कि हमारी संवेदनाएं मर चुकी हैं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh