Menu
blogid : 316 postid : 1392585

34 दिनों में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, 36 ठीक होकर घर पहुंचे तो खुशी से रोने लगे परिजन

दुनियाभर के लोगों में कोरोना वायरस की वजह से दहशत फैली हुई है। इस महामारी का कोई इलाज नहीं होने से चपेट में आए लोगों की आंखों सिर्फ मौत तैरती नजर आती है। लेकिन, जब वह मौत को हरा देते हैं और घर पहुंचते हैं तो परिजनों को यकीन नहीं होता है। वह खुशी से रोने लगते हैं। यह दास्तां हैं कोरोना का गढ़ बने हुबेई राज्य के 36 मरीजों की।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan8 May, 2020

 

 

 

 

एक महीने में एक भी पॉजिटिव केस नहीं
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले कोरोना वायरस का शिकार बनने वाले चीन के हुबेई प्रांत के लोगों ने अब चैन की सांस ले ली है। दरअसल, यहां पिछले 34 दिनों में कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। हुबेई और वुहान चीन के दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना सबसे पहले और सबसे तेज गति में फैला था। सबसे ज्यादा प्रभावित लोग भी इसी इलाके से हैं।

 

 

 

 

अब सिर्फ 260 मरीज बचे
रिपोर्ट के अनुसार चीन का दावा है कि वहां पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं। इसीलिए वहां पिछले दिनों लॉकडाउन भी हटा लिया गया है। चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 82886 रही है। इनमें से 77993 लोगों को ठीक किया जा चुका है। जबकि, 4633 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में चीन में सिर्फ 260 कोरोना मरीज ही बचे हैं।

 

 

 

36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज
शिन्हुआ के अनुसार 8 मई को हुबेई के अस्पताल में भर्ती 36 कोरोना करोना मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये सभी करीब तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। ये मरीज जब अपने अपने घर पहुंचे तो घरवालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। मौत के मुंह बाहर आए अपनों को देखकर परिजनों की आंखें भर आईं।

 

 

 

हुबेई और वुहान से दुनियाभर में फैली महामारी
गौरतलब है कि चीन के वुहान राज्य के बाजार से निकले कोरोना वायरस ने सबसे पहले वहां की एक महिला को संक्रमित किया था। इसके बाद यह वायरस वुहान से होकर हुबेई और पूरे चीन फैल गया है। वुहान और हुबेई सबसे कोरोना प्रभावित राज्यों में से हैं। यहीं से फैलकर इस महामारी ने पूरे विश्व को तबाही की ओर धकेल दिया है।..NEXT

 

 

 

Read More:

कोरोना से तबाह हो रहा ये देश, दो दिन में बढ़ गए 20 हजार मरीज

दुनिया के ताकतवर देश में अचानक बढ़े 10 हजार से मरीज, एक के बाद एक मरे 300 से ज्यादा लोग

देश के इन 5 राज्यों में एक भी कोरोना मरीज नहीं, जानिए सबसे ज्यादा मरीज कहां

कोरोना से हो रही लगातार मौतों के बीच ये आंकड़े आपको सुकून देंगे

पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जिंदगियां तबाह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh