Menu
blogid : 316 postid : 1042755

गवर्मेंट स्कूल का यह छात्र अपने इस मांग के लिए बैठा भूख हड़ताल पर

केरल में, 17 साल का यह छात्र स्कूल में बेहतर सुविधाओं के लिए अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गया. 17 अगस्त को शहल नाम का यह छात्र अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठा और तीन दिन के अंदर ही प्रशासन को उसकी मांगे मांगनी पड़ी.


shahal


शहल मलप्पुरम के गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का छात्र है. यहां के विद्यार्थी लंबे अरसे से स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहें हैं. विद्यार्थियों की मांग में स्कूल के लिए शौचालय, प्रयोगशाला, उचित स्टाफ और शिक्षक शामिल हैं. अब तक प्रशासन विद्यार्थियों की इन मांगों को अनसुना करता आ रहा था. लेकिन शहल के भूख हड़ताल ने स्थिति बदल दी.


Read: यह स्कूल बाकी स्कूलों से कुछ स्पेशल है क्योंकि यहां केवल जुड़वा बच्चे आते हैं, जानिए कहां है यह अद्भुत स्कूल


शहल के तीन दिन के भूख हड़ताल के कारण प्रशासन घुटने टेकने पर मजबूर हो गया. जिले के कलेक्टर इस लड़के से मिले जिसे एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला कलेक्टर ने शहल को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द स्कूल में बेहतर सुविधाओं से संबंधित उसकी मांग पर काम शुरू किया जाएगा.


स्कूल में ओणम के बाद काम शुरू किया जाएगा. ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है जो फसल कटने की खुशी में मनाया जाता है. इस वर्ष ओणन 27 अगस्त को मनाया जाएगा. Next…


Read more:

घबराइए मत! रोज का आना जाना है इन स्कूली बच्चों का

सरकारी तंत्र की विफलता, अपनी 24 साल की नौकरी में 23 साल गैरहाजिर रही यह महिला फिर भी सैलरी मिलती रही

समय पर स्कूल पहुंचने के लिए हर रोज तैरकर नदी पार करता है यह अध्यापक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh