Menu
blogid : 316 postid : 1391948

कोरोना वायरस से बचने के ये 3 सबसे आसान तरीके, WHO से लेकर भारत सरकार भी कर रही प्रमोट

दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार दवा, उपचार और चिकित्‍सीय विधि तलाशी जा रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद इसके संक्रमण को पूरी तरह नष्‍ट करने में दुनिया के दिग्‍गज साइंटिस्‍ट और चिकित्‍सक कामयाब नहीं हो पाए हैं। हालांकि, इससे बचने के लिए तीन सबसे आसान उपाय जरूर कारगर साबित हुए हैं। यह उपाय बेहद आसान और सरल होने के कारण सभी देश इसे प्रमोट कर रहे हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan3 Mar, 2020

 

 

 

 

दिल्‍ली में कोरोना वायरस
दुनिया के 60 से अधिक देशों में पैर पसार चुके कोरोना वायरस ने अब दिल्‍ली में भी दस्‍तक दे दी है। यहां मिले एक व्‍यक्ति में वायरस की पुष्टि की गई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह संक्रमित व्‍यक्ति विदेश यात्रा से लौटकर आया है और वहीं से वह वायरस की चपेट में था। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के केवल 4 मरीज मिले हैं। इनमें से 3 मरीज केरल के हैं जबकि एक व्‍यक्ति दिल्‍ली में संक्रमित पाया गया है। वहीं, नोएडा के एक स्‍कूली बच्‍चे में भी कोरोना वायरस का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

 

 

आम लोगों के बाद जानवर भी चपेट में
कोरोना वायरस की चपेट में केवल मनुष्‍य ही नहीं हैं बल्कि अब जानवर भी इस वायरस का शिकार बन रहे हैं। हाल ही में हांगकांग में कोरोना वायरस मरीज के पालतू कुत्‍ते में भी वायरस की पुष्टि की गई है। तब से हांगकांग में कुत्‍तों और अन्‍य पालतू जानवरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस जानवरों जैसे चमगादड़ और सांप से मनुष्‍य में आया है और अब यह फिर से जीव जंतुओं को शिकार बना रहा है।

 

 

 

 

वायरस से बचने के उपाय
वैश्विक स्‍तर पर कोरोना वायरस से लड़ रही WHO की टीम ने इस वायरस से बचने के उपाय बताए हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों को इस वायरस से बचाने के लिए कई एडवाइजरी जारी की हैं और विदेशी दूतावासों के लिए हॉटलाइन सेवा भी शुरू की है। इस वायरस से बचने के लिए स्‍वच्‍छता सबसे बड़े उपाय के तौर पर सामने आया है। इसके तहत 3 तरह से खुद का ख्‍याल रखने की बात कही गई है।

 

 

 

1: WHO के अनुसार एक दूसरे के संपर्क में सबसे ज्‍यादा आने वाला हमारे शरीर का हिस्‍सा हाथ और चेहरा है। किसी से भी मिलने के बाद हाथों को सैनीटाइज करना बेहद जरूरी है। बाहर से घर आने पर अच्‍छे से हाथों को साफ करें और दूसरे की तौलिया, रुमाल या फिर टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल न करें।

 

 

 

2: चेहरे के टी शेप को पूरी तरह ढंककर रखना दूसरा सबसे बढ़ा उपाय बताया गया है। इसके तहत आंख, नाक और मुंह को ढंककर रखने का सलाह दी गई है। नाक और मुंह को ढंकने के लिए मास्‍क का इस्‍तेमाल किया जा सकता है जबकि आखों के लिए गॉगल्‍स सहायक हो सकते हैं।

 

 

 

 

3: तीसरे उपाय में भीड़ वाले इलाकों से दूरी रखना, घर के दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखना, ज्‍यादा लोगों से मेल मिलाप से बचने के साथ ही मेडिकल अथॉरिटी की ताजा अपडेट्स पर नजर बनाकर रखना है। विशेषज्ञ कहते हैं कि इन सबके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्‍टर से दिखाना और चेकअप कराना भी कोरोना वायरस से बचने के उपायों में शामिल है। ऐसा करने से संक्रमण के फैलाव को तत्‍काल रोका जा सकता है।…NEXT

 

 

 

Read More:

कोरोना वायरस के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू, ईरान बना वायरस का नया ठिकाना

Coronavirus: चीन ने अब 6 दिन में बना दी मास्‍क फैक्‍ट्री, पहले 8 दिन में बनाया था अस्‍पताल

3 हजार साल पुरानी दवा से ठीक हो रहा कोरोना वायरस, चीन का खुलासा

कोरोना वायरस : हेल्‍पलाइन नंबर पर तकलीफ बताइये तुरंत आएगी मेडिकल टीम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh