Menu
blogid : 316 postid : 1394040

30 दिन में कोरोना से संक्रमित हुईं 13 सिस्टर्स, 12 की मौत से मचा हड़कंप

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan23 Jul, 2020

 

कोरोना वायरस के तेज प्रसार ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका के मिशीगन राज्य में 13 सिस्टर्स 30 दिन के अंदर कोरोना की चपेट में आ गईं। इनमें से 12 की मौत होने से कोरोना को थामने के प्रयासों को लेकर बहस छिड़ गई है। बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस हैं। यहां अब तक कुल 1.46 लाख लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

 

 

Pic credit: AP

 

 

​फेलीसियन सिस्टर्स कान्वेंट की सदस्य थीं
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के मिशिगन राज्य के लिवोनिया शहर स्थित फेलीसियन सिस्टर्स कान्वेंट की सदस्य 13 सिस्टर्स जून में कोरोना की चपेट में आ गई थीं। इनमें से 12 की मौत हो गई है। कान्वेंट की डायरेक्टर सुजैन ने बताया कि सभी सिस्टर्स यहां धार्मिक शिक्षा देने, संगीत सिखाने से लेकर कई तरह के काम करती थीं।

 

 

 

Pic credit: CNN

 

69 से 99 साल थीं सिस्टर्स की उम्र
सुजैन ने बताया कि सभी सिस्टर्स लंबे समय से कान्वेंट की सदस्य थीं और उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। सभी की उम्र 69 से लेकर 99 साल के बीच थी। कई सिस्टर्स ने प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी हासिल किए। उन्होंने बताया कि मार्च में कोरोना की शुरुआत के बाद से कान्वेंट में विजिटर्स की पाबंदी लगा दी गई थी। बावजूद सिस्टर्स कोरोना की चपेट में आ गईं। लंबे समय तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद वह हार गईं।

 

 

Pic credit: AP

 

 

सिस्टर्स की मौत से कोराना पर बहस छिड़ी
सुजैन के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में 60 से ज्यादा कान्वेंट हैं। लिवोनिया का कान्वेंट इनमें से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक 1918 में फैले इन्फ्लूएंजा में बड़ी संख्या में धार्मिक शिक्षा और कार्यों से जुड़ी नन या सिस्टर्स की मौत हुई थी। उसके बाद से अब एक साथ 12 सिस्टर्स की मौत से अमेरिका में कोरोना को थामने के लिए हो रहे प्रयासों पर बहस तेज हो गई है।

 

 

 

 

अमेरिका में 24 घंटे में एक हजार लोग मरे
सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 63,028 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। जबकि, 1,047 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अमेरिका में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,882,167 पहुंच गई है। जबकि, अब तक मारे गए लोगों की संख्या 141,677 के पार पहुंच चुकी है।..NEXT

 

 

 

 

Read More :

कहीं फेस मास्‍क ही न दे दे कोरोना वायरस, खरीदने और उसके इस्‍तेमाल से पहले जान लें ये बातें

देश के एक राज्य में कोरोना के लाखों संक्रमित और एक में एक भी मरीज नहीं, जानिए राज्यों की ताजा स्थिति

भारत में 5 कंपनियां बना रहीं कोरोना वैक्सीन, एम्स के निदेशक ने बताया वैक्सीन आने का समय

शरीर में चकत्ते और खुजली हो तो लापरवाही न बरतें, ये कोरोना संक्रमण का संकेत, रिसर्च में दावा

यहां अस्पतालों से दूर भाग रहे कोरोना पेशेंट, खाली पड़े हैं कोरोना हॉस्पिटल्स के हजारों बेड

दुनियाभर में बन रहीं कोरोना की 149 वैक्सीन, आने में लगेगा इतना समय

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh