Menu
blogid : 316 postid : 1385855

मेट्रो और बस ही नहीं, अब यहां भी करें स्मार्ट कार्ड से भुगतान

कुछ महीनों पहले दिल्ली में स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया गया था, जिसके जरिए आप एक ही कार्ड से बस और मेट्रो में सफर तय कर लेते थे। दिल्ली मेट्रो में 17 लाख यात्री रोजाना औसतन स्मार्ट कार्ड से किराए का भुगतान करते हैं, ऐसे में अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक और राहत की खबर दी है, अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड तो आपको मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।



स्मार्ट कार्ड से होगा बस, मेट्रो और पार्किंग का भुगतान

दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले अब फीडर बसों का किराया और कई मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग शुल्क का भुगतान स्मार्ट कार्ड से कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा है कि, इस समय 40 मार्गो पर चलने वाली 200 से ज्यादा फीडर बसों और 13 पार्किंग स्थलों पर मेट्रो यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। डीएमआरसी ने बताया कि करीब दो लाख यात्री रोजाना फीडर बस सेवा का इस्तेमाल करते हैं, जहां वे स्मार्ट कार्ड से किराए का भुगतान कर सकते हैं।




इन जगहों पर कार्ड से करें पार्किंग

इसके अलावा, यात्री अपने स्मार्ट कार्ड से विश्वविद्यालय, साकेत, कड़कड़डूमा, दिलशाद गार्डेन, अक्षरधाम, पटेल चौक, कश्मीरी गेट, रोहिणी सेक्टर-18 और 19, शास्त्री पार्क, एनएसपीसी चौक, मेवाला महराजपुर, ओल्ड फरीदाबाद और फरीदाबाद-सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन स्थित कुल 13 पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।



कार्ड से भुगतान पर छूट की भी योजना

वर्तमान में मेट्रो में सफर के दौरान स्मार्ट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी की छूट मिलती है। मेट्रो के कुछ अधिकारियों की मानें तो पार्किंग में भी यह व्यवस्था लागू होगी। आने वाले महीनों में सभी स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू होने के बाद छूट दी जाएगी। यह कम से कम 10 फीसदी तक का होगा।



सफर करने वालों को होगी आसानी

डीएसआरसी ने बताया कि उसका लक्ष्य भविष्य में सभी मेट्रो पार्किंग स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने का है। डीएमआरसी ने इसके लिए कार्ड को पढ़ने और फीडर बसों का किराया निकालने वाले हैंड-हेल्ड टर्मिनल के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है। नए सॉफ्टवेयर से फीडर बसों में टिकट लेना आसान होगा और इससे समय की भी बचत होगी। फीडर बसों का न्यूतम किराया पांच रुपये और अधिकतम 15 रुपये होगा।




200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों में सुविधा जारी

बता दें कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो और अलग-अलग मार्गों पर चलने वाले 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किया था। 8 जनवरी 2018 को कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह शहर के परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा था, ‘परिवहन क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम है जिससे दिल्ली में लोगों को सहज यात्रा की सुविधा मिल सकेगी’।…Next



Read More:

एक नहीं बल्कि तीन बार बिक चुका है ताजमहल, कुतुबमीनार से भी ज्यादा है लंबाई!

सीरिया-इराक से खत्म हो रही IS की सत्ता, तो क्या अब दुनिया भर को बनाएंगे निशाना!

अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिया खास तोहफा, साथ में भेजी दिल छू लेने वाली चिट्ठी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh