Menu
blogid : 316 postid : 1350793

इस शख्स ने ब्रिटेन में उस वक्त पहली भारतीय कंपनी खोली, जब भारत यहां अंग्रेजों का गुलाम था

ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई और इसके बाद अंग्रेजों ने धीरे-धीरे पूरे भारत को गुलाम बना लिया. बचपन से लेकर अभी तक हमने ईस्ट इंडिया से जुड़े हुए कई किस्से पढ़े हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं जिस वक्त ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में छाने की तैयारी कर रही थी, उस वक्त एक व्यक्ति ऐसा था जिसने ब्रिटेन में पहली भारतीय कंपनी की शुरूआत की.


dada bhai

लंदन की कामा एंड कंपनी में पार्टनर बन गए. वहां कुछ दिन काम किया. फिर कंपनी की मजबूरियों और गड़बड़ियों के चलते इस्तीफा दे दिया. फिर खुद की कॉटन ट्रेडिंग कंपनी बनाई. और लोकल राजनीति में शामिल हो गए. अब बात कर रहे हैं ब्रिटिश संसद में पहले भारतीय सांसद दादाभाई नौरोजी की. जिन्होंने अंग्रेजी संसद में रहते हुए अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था.


indian market


दादाभाई की ड्रेन थ्योरी

शुरूआत में जब अंग्रेज आए थे तो उन्होंने भारतीय व्यापारियों को बहला-फुसलाकर उनका माल खरीदना शुरू किया था. वो भारतीयों को यकीन दिला चुके थे कि वो भारतीयों के शुभचिंतक हैं. दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजों की पोल-पट्टी खोल के रख दी. उन्होंने साफ कर दिया कि बस भारत से कच्चा माल ले जाया जा रहा है और वहां की फैक्ट्री में बना के इंडिया में ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं. इसी वजह से वो भारत में कोई फैक्ट्री नहीं लगने दे रहे हैं …Next






Read More:

किसी को ब्रेसलेट से है प्यार तो कोई गुरुवार को नहीं देता पैसे, कितने अंधविश्वासी हैं आपके फेवरेट स्टार्स!

कभी मिथुन के कहने पर श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बांधी थी राखी! फिर रचा ली शादी

इस एक रात ने गुलज़ार-राखी के रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया था!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh