Menu
blogid : 316 postid : 1390263

4 घंटे में बन जाएगा E PAN, पैन कार्ड खोने पर ऐसे करा सकते हैं वेरिफिकेशन

सोचिए! आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है और आपको कहीं प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड दिखाना होता है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे? जाहिर-सी बात है फोटोकॉपी या सेव रखी गई डिजिटल कॉपी दिखाएंगे लेकिन अगर ऑरिजनल पैनकार्ड की जरूरत पड़ी तो आप क्या करेंगे?
बहरहाल, अगले साल तक आपकी ये परेशानी भी सुलझने वाली है, पैन कार्ड के लिए लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा और यह चंद घंटों के भीतर बन जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, टैक्स डिपार्टमेंट 4 घंटे में पैन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal5 Dec, 2018

 

 

4 घंटे में तैयार हो जाएगा ई पैन कार्ड
सुशील चंद्रा ने जानकारी दी कि ‘सीबीडीटी जल्दी ही 4 घंटे के भीतर ई-पैन देने की शुरुआत करेगा। हम एक नई प्रणाली सामने ला रहे हैं। एक साल या कुछ समय बाद हम 4 घंटे में पैन देना शुरू कर देंगे। आपको आधार पहचान देनी होगी और आपको 4 घंटे में ही ई-पैन मिल जाएगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों को पैन कार्ड के लिए 10 दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा।

 

पैन कार्ड खोने पर ऐसे करा सकते हैं वेरिफिकेशन
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही अपने PAN कार्ड का वेरिफिकेशन कर सकते हैं। PAN यानी परमानेंट अकाउंट नंबर 10 कैरेक्टर का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिससे इनकम टैक्स दाताओं की जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को मिलती है। इसके वेरिफिकेशन के लिए यूजर को नाम, जन्मतिथि और PAN की जरूरत होती है।

 

 

 

ऐसे करा सकते हैं वेरिफिकेशन
आपको पहले incometaxindiaefiling.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको ‘Know Your PAN’ के ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके बाद आपको जरूरी डिटेल भरनी होंगी। जैसे PAN, नाम और डेट ऑफ बर्थ। फिर आपको स्टेटस सेलेक्ट करना होगा, जैसे इंडिविजुअल या फिर इंस्टिट्यूशनल। इन डिटेल्स के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।
जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके भरने के बाद आप PAN नंबर के वेलिडेशन स्टेटस को जान सकेंगे…Next

 

Read More :

पर्यावरण ही नहीं, पटाखों का आप पर भी पड़ता है सीधा असर, इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा

क्या हैं ग्रीन पटाखे, इन 4 तरह के पटाखों से होता है कम प्रदूषण

सर्दी-जुकाम के बार-बार बनते हैं शिकार! ये हैं असली वजहें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh