Menu
blogid : 316 postid : 1392519

कोरोना मरीजों की लाशें सड़कों पर मिलने से हड़कंप, इक्वाडोर में हालात बदतर

कोरोना वायरस से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर के हालात बदतर होते जा रहे हैं। वहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लाशें सड़कों और गलियों में मिल रही हैं। देश के अलग अलग हिस्सों के बाद अब शव राजधानी में भी मिलने से सनसनी फैल गई है। गलियों में शव मिलने का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan6 May, 2020

 

 

 

 

बड़े पैमाने पर मर रहे लोग
दक्षिण अमेरिका में प्रशांत महासागर, पेरू और कोलंबिया से घिरा बसा इक्वाडोर देश इन दिनों कोरोना महामारी की गिरफ्त में है। यहां की राजधानी क्विटो और सबसे बड़े शहर गुआयाकिल में बड़े पैमाने पर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

 

 

 

 

बदतर हालात झेल रहा इक्वाडोर
डेली मेल आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इक्वाडोर के हालात बेहद दर्दनाक होते जा रहे हैं। आलम ये है कि यहां की गलियों और सड़कों पर कोरोना से मरने वालों के शव बरामद हो रहे हैं। लोगों के शव मिलने का सिलसिला अप्रैल से चल रहा है। अब देश की राजधानी क्विटो में भी इतनी तेजी से लोग मर रहे हैं कि यहां कि गलियों में भी शव बरामद हो रहे हैं।

 

 

 

 

राजधानी की गलियों में मिल रहे शव
रिपोर्ट के अनुसार राजधानी क्विटो में कई लोगों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। बाद में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम शवों को ले गई। विशेषज्ञों का कहना है कि जो हालात इक्वाडोर के हैं उससे यह देश गंभीर स्थिति में पहुंच रहा है। जो यहां के नागरिकों के लिए बेहद खौफनाक हैं।

 

 

 

 

 

अप्रैल में मिले थे गली में करीब 800 शव
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ग्वायाक्विल में पुलिस ने घरों और गलियों में कोरोना से मरे लोगों के लगभग 800 शव बरामद किए थे। अब राजधानी की सड़कों में शव बरामद हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार यहां के कई इलाकों के कब्रिस्तानों में शव दफनाने की जगह कम पड़ने की बात सामने आई है।

 

 

 

31 हजार से ज्यादा लोग चपेट में
इक्वाडोर में 29 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। worldometers के आंकड़ों के अनुसार इक्वाडोर में इस समय 31881 कोरोना के मरीज हैं। जबकि, 1569 की मौत हो गई है। वहीं, 159 ऐसे कोरोना मरीज हैं जो बेहद नाजुक हालात में हैं। इनकी जान को हर पल खतरे की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि पर्याप्त तरीके से एहतियात नहीं बरतने से ऐसे हालात बने हैं।…NEXT

 

 

 

Read More:

भारत ने मरीज ठीक करने में बनाया रिकॉर्ड! 24 घंटे में बचाए इतने मरीज

देश के इन 5 राज्यों में एक भी कोरोना मरीज नहीं, जानिए सबसे ज्यादा मरीज कहां

कोरोना से हो रही लगातार मौतों के बीच ये आंकड़े आपको सुकून देंगे

पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जिंदगियां तबाह

कोरोना महामारी से तबाह हो रहा दुनिया का सबसे ताकतवर देश, इन 4 देशों में सबसे ज्यादा हुई मौतें

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh