Menu
blogid : 316 postid : 1389548

कंपनी ने आपका PF जमा कराया या नहीं, अब हर महीने बताएगी सरकार

अगर आप भी एक निजी छेत्र में काम कते हैं औऱ आपकी कंपनी आपका पीएफ काटती है तो आपको लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको हर महीने इस बात की जानाकरी सरकार की तरफ और भविष्य निधि संगठन (EPFO) से मिलेगी की आपकी कंपनी ने कितने पैसे आकांउट में आपकी कंपनी ने जमा कराएं हैं। जिससे अगर आपकी कंपनी आपके खाते में पीएफ जमा नहीं करती है, तो आपको जानकारी मिल जाएगी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh26 Apr, 2018

 

 

SMS या EMAIL से मिलेगी जानकारी

ईपीएफओ ने एक बयान में कहा, ‘जिन सदस्यों का योगदान समय पर जमा नहीं होता, उसके बारे में सूचना नहीं दी जाती। पारदर्शिता बढ़ाने के इरादे से यह निर्णय किया गया है कि उन अंशधारकों को SMS या EMAIL (जिन्होंने यूएएन खाते में अपना मोबाइल नंबर ई-मेल पंजीकरण कराया है) के जरिये यह सूचना दी जाएगी जिनके नियोक्ताओं ने संबंधित महीने का समय पर योगदान राशि ईपीएफओ के पास जमा नहीं करायी’।

 

 

एप के जरिए भी पाएं जानकारी

ईपीएफओ के अनुसार अब योगदान राशि जमा किये जाने के बारे में जानकारी ई-पासबुक आनलाइन तथा उमंग मोबाइल एप के जरिये भी उपलब्ध होगी।इसके अलावा सदस्यों ‘ मिस्ड काल ’ सेवा के जरिये भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं। ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या 5 करोड़ से अधिक है। संगठन 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक कोष का प्रबंधन करता है।

 

 

ई पासबुक में देख सकतें हैं जानकारी

ई पासबुक में देख सकतें हैं कि उसके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा हो रहा है या नहीं। लेकिन अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारी का पीएफ काटकर सरकार के पास समय से नहीं जमा कराती है तो उस कर्मचारी को इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। कंपनियां इसका फायदा उठाकर करोडों रुपए का गबन कर जाती हैं। लेकिन अब अगर किसी कंपनी ने किसी महीने में कर्मचारी के पीएफ का पैसा सरकार के पास नहीं जमा कराया तो कर्मचारी को तुरंत पता चल जाएगा और वह इस बारे में अपनी कंपनी से पूछताछ कर सकेगा।

 

 

तुंरत अपडेट करें अपना अकाउंट

बता दें कि फिलहाल आप अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए 4 तरीके अपना सकते हैं। इसमें ईपीएफओ पोर्टल, ऐप के जरिये, मिस्ड कॉल और SMS के जरिये पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। ऐसे मे अगर आपका पीएफ अकाउंट अगर अपडेट नहीं तो उसे तुरंत अपने मोबाइल और EMAIL आईडी से अपडेट करें ताकि आपको घर बैठ जमा हो रही राशि के बारे में सब पता चलता रहे।Next

 

 

 

Read More:

दूसरे बैंक का ATM यूज करना पड़ सकता है महंगा, जानें क्‍या है वजह

कैश की किल्लत से हैं परेशान, तो इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

गाड़ियों पर छाए सिंदूरी हनुमान के स्टीकर, जानें क्या है राज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh