Menu
blogid : 316 postid : 945154

देश का पहला डिजिटल गांव, 5 रुपए से ज्यादा का पेमेंट नहीं होता कैश में

माना जाता है कि गांव में बदलाव बहुत धीमे गति से होता है लेकिन तकनीक बहुत कुछ बदल देती है, लोगों के रहन-सहन से लेकर उनके देखने और सोचने का तरीका, सबकुछ बदल देती है तकनीक. अहमदाबाद से 100 किमी दूर अकोदरा गांव में हुए बदलाव को देख तकनीक की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है. अकोदरा देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल गांव है.


Digi


अकोदरा के सफल प्रयोग के बाद डिजिटल इंडिया का सपना और अधिक विश्वसनीय लगने लगा है क्योंकि ऐसा माना जाता था की गांव डिजिटल इंडिया के राह में सबसे बड़ी चुनौती होंगे. आज अकोदरा गांव में लोग 5 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन मोबाइल या फिर कार्ड से करते हैं. चाहे गांव का बाजार हो या मंडी अब लोगों ने कैश का इस्तेमाल बंद कर दिया है.


Read: एक ऐसा गांव जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए


डिजिटाइज होने से अकोदरा गांव में लेन-देन के तरीके, निवेश और खरीदारी के तरीकों के साथ,  लोगों के निजी जिंदगी में भी काफी कुछ बदला है. गांव में आंगनबाड़ी से लेकर हायर सेकेंडरी तक यह बदलाव देखा जा सकता है. अब ब्लैकबोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड ने ले ली है. पढ़ाई टीवी के जरिए हो रही है और बस्ते में किताब नहीं टैबलेट हैं.



684


नई तकनीक से पढ़ाए जाने के कारण बच्चे भी पढ़ाई में दिलचस्पी ले रहे हैं, स्कूलों में उपस्थिति बढ़ी है. गांव के ई-हेल्थ सेंटर खुला है जहां गांववालों के मेडीकल रिकॉर्ड बटन दबाते ही मिल जाता है. टेलीमेडीसिन की सुविधा हो जाने के कारण यहां बैठे-बैठे दूसरे बड़े शहरों के डॉक्टरों की राय भी ली जा सकती है.


Read: इस गांव में न स्कूल है न अस्पताल पर हर घर के आगे लगा है सीसीटीवी कैमरा


अकोदरा में यह बदलाव इतना असान भी नहीं था. यह गांव आईसीसीआई बैंक का ड्रीम प्रोजेक्ट था. इस गांव को डिजिटल बनाने पर बैंक अक्टूबर से काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गांव को पहले डिजिटल गांव का खिताब दिया है. कैश से डिजिटल पेमेंट तक का सफर तय करने में युवाओं का अहम योगदान रहा. गांव के युवाओं की मदद से बैंक ने अन्य ग्रामीणों की सोच भी बदली और गांव में कैश में लेनदेन लगभग समाप्त हो गया. गांववालों का मानना है कि डिजिटाइजेशन से उनकी सेविंग्स बढ़ी है.



CJZY



इस बदलाव का असर यहां के सामाजिक जीवन पर भी दिख रहा है. आसपास के गांव के लोग अब अपनी लड़कियों की शादी अकोदरा गांव में करना चाहते हैं ताकि शादी के बाद उनकी लड़कियों को मॉर्डन रहन-सहन और बेहतर सुविधाएं मिलें. Next…


Read more:

इस गांव के लोग परिजनों के मरने के बाद छोड़ देते हैं अपना आशियाना

ये रास्ता जाता है विश्व के सबसे खतरनाक गांव की ओर

क्यों हैं चीन के इस गांव के लोग दहशत में, क्या सच में इनका अंत समीप आ गया है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh