Menu
blogid : 316 postid : 1390897

शादी से पहले करा लीजिए ये 5 मेडिकल टेस्ट, भविष्य में नहीं होगी कोई परेशानी

शादी दो दिलों का बंधन है. लेकिन बदलते वक्त ने शादी की शर्तों और जरूरतों में काफी दूसरी चीजों को भी शामिल कर लिया है। आज लोग अपने होने वाले पार्टनर की नौकरी, परिवार, स्वभाव आदि पहलुओं को देखकर ही शादी की तरफ कदम बढ़ाते हैं, लेकिन अक्सर लोग सेहत से जुड़े कई दूसरे पहलुओं को नजरअंदाज कर देते हैं। हमारे बीच ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो शादी से पहले अपने पार्टनर के मेडिकल चेकअप के महत्व के बारे में जानते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं ऐसे 5 मेडिकल चेकअप जो शादी से पहले करवाने जरूरी है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal24 Jun, 2019

 

 

उम्र का परीक्षण

बहुत जल्‍दी आयु या बहुत परिपक्‍व होने पर शादी करने से पूर्व उम्र का परीक्षण अवश्‍य करवाना चाहिए। 35 वर्ष की आयु तक मां बनने के चांसेस बहुत ज्‍यादा होते हैं लेकिन इसके बाद थोड़ी समस्‍या हो जाती है, जबकि पुरुषों में 30 वर्ष की उम्र के बाद सेहत से जुड़ी परेशानियां होनी शुरू हो जाती है।

 

प्रजनन परीक्षण

कभी-कभी ऐसा होता है कि शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को संतान न होने की समस्या से जूझना पड़ता है इसलिए शादी से पहले हर व्यक्ति को प्रजनन परीक्षण करवाना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

 

 

एसटीडी परीक्षण

कुछ प्रकार की बीमारियों को सेक्‍सुयली ट्रांसमिटेड बीमारियों कहा जाता है जो पार्टनर को भी आसानी से हो जाती है. ऐसे में शादी से पूर्व इनकी जांच करवाना आवश्‍यक होता है ताकि भविष्‍य में किसी प्रकार की कोई समस्‍या न होने पाएं।

 

रक्त विकार परीक्षण

इस विकार के चलते बच्‍चों के जन्‍म के साथ ही उनकी मृत्‍यु हो सकती है ऐसे में संतान प्राप्ति भी मुश्किल हो जाता है। हीमोफीलिया या थैलेसीमिया इन्‍हीं रोगों में से एक है, इसलिए समय रहते खून की जांच जरूर करवानी चाहिए।

 

 

जेनेटिक परीक्षण

आनुवांशिक बीमारियों को जानने के लिए जेनेटिक टेस्‍ट करवाना आवश्‍यक होता है। इससे पता चल जाता है कि आपके पार्टनर को किस रोग की संभावना हो सकती है। इस परीक्षण में परिवार की मेडीकल हिस्‍ट्री को जाना जाता है।…Next

 

Read More :

World Music Day 2019: मोहम्मद रफी के गानों का दीवाना था कैदी, फांसी पर चढ़ने से पहले इस गाने को सुनने की थी आखिरी इच्छा

महिलाएं तनाव की सबसे ज्यादा शिकार लेकिन आत्महत्या करने में पुरूष आगे, डिप्रेशन से ऐसे निपटें

McDonalds के 165 स्टोर कुछ दिन रहेंगे बंद, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh