Menu
blogid : 316 postid : 761758

यह मासूम दुनिया में तो आया लेकिन इसे जन्म देने वालों ने उसे दुनिया में लाकर प्रकृति को बहुत बड़ी चुनौती दी है, जानिए कौन हैं वो

प्रकृति का सच यही है कि महिला-पुरुष के मिलन के बाद ही एक नया जीवन इस दुनिया में कदम रखता है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसपर विश्वास करना कठिन है. भारत में तो खैर ये न्यूज काफी अजीबोगरीब है लेकिन पश्चिमी देशों के लिए यह खबर शायद ज्यादा बड़ा अचंभा ना साबित हो सके.



एक ‘गे’ कपल ने प्रकृति और समाज के सारे नियमों को ताक पर रखते हुए अभिभावक बनने जैसी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह सब कैसे मुमकिन हो सकता है लेकिन सच यही है कि किराये की कोख लेकर टोरंटो के रहने वाले इस गे कपल ने अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने जैसा बड़ा कदम उठाया है.

baby



फ्रैंकी नेल्सन और बीजे बरोन दो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने सरोगेट मदर के जरिए अपने बच्चे को जन्म दिया है.


Read: एक लड़की ने अपनी तस्वीर खींची लेकिन जब उसे देखा तो कुछ बहुत डरावना था


ओंटारिओ के एक फोटोग्राफर ने उस लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर लिया जब ये गे कपल अपने बच्चे को गोद में उठाए हुए थे. ये बात तो सभी जानते हैं कि अपने बच्चे को जन्म देना हर माता-पिता के एक अनमोल क्षण होता है लेकिन प्रकृति ने एक नए जीवन को दुनिया में लाने का सौभाग्य एक औरत को ही दिया है इसलिए नेल्सन और बरोन के आगे सबसे बड़ी मुश्किल यही थी. अपने जीवन को पूरा करने के लिए उन्होंने मिलो नाम की एक महिला की कोख को किराये पर लिया और जब इन दोनों ने अपने बच्चे को गोद में उठाया तो वो क्षण इतना भावुक था कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं

gay couple


लिंडसर फोस्टर ने जब  इन बेहद भावुक तस्वीरों को जब फेसबुक पर अपलोड किया तो कुछ ही समय में हजारों लोगों ने इन तस्वीरों को लाइक और शेयर किया. आपको बता दें कि यूं तो वर्ष 2003 से ही कनाडा में गे मैरेज को पहचान मिलने लगी थी लेकिन वर्ष 2005 में समान लिंग के लोगों के बीच विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान कर कनाडा चौथा ऐसा देश बन गया था जहां गे या लेस्बियन समान नागरिक अधिकारों के साथ विवाहित जीवन जी सकते हैं. नेल्सन और बरोन विवाहित हैं और अब उनके जीवन में उनका अपना बच्चा भी है.


Read More:

दोपहर की धूप और लुंगी में से गुजरती हुई हवा….वाह क्या बात है, पढ़िए क्यों युवा आजकल लुंगी पहनना पसंद करने लगे हैं

क्या आपको यह चेहरा डरावना लगता है…अपने ही चेहरे से डरने वाली एक बच्चे की मार्मिक कहानी

फेसबुक पर वहशी बनी 19 साल की लड़की, तस्वीरें देखकर समझ जाइए क्यों मार्क जुकरबर्ग से उसके पेज को ब्लॉक करने की गुहार लगाई गई

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh