Menu
blogid : 316 postid : 1390196

सोशल मीडिया पर झूठे प्यार में फंसने के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, जानें क्या है रोमांस स्कैम

सोशल मीडिया पर इन दिनों प्यार-मुहब्बत के झूठे झांसों में फंसाकर लूटमार और दूसरे अपराध काफी बढ़ रहे हैं। फेसबुक पर पिछले दिनों लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पैसों की ठगी के कई मामले सामने आए थे। इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर जान-पहचान बढ़ाकर अपहरण, यौन शोषण जैसे संगीन मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे केसों को रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है। सोशल मीडिया पर प्यार के नाम पर ठगी के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस ने ‘रोमांस स्कैम’ नाम से बचाव अभियान छेड़ा है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal12 Nov, 2018

 

 

क्या है रोमांस स्कैम
साइबर सेल के आंकड़े बताते हैं कि हर महीने ऐसे दो केस आ रहे हैं। छह महीने में गाजियाबाद पुलिस ने 9 विदेशी समेत कई लोगों को इस तरह के मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जागरूक करने के लिए ट्विटर और फेसबुक पर कई पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें वह लोगों को बता रही है कि कैसे इस रोमांस स्कैम से बचा जाए।
इस स्कैम से बचने के लिए पुलिस ने खास हिदायत भी दी है। पुलिस के मुताबिक अनजान शख्स अचानक फीलिंग्स जाहिर करे तो सावधान रहें।
रोमांस स्कैम के आरोपी से मिलने वाले मेसेज अस्पष्ट होते हैं।
अकसर आरोपी के प्रोफाइल उनकी बातों से मेल नहीं खाते हैं।
मुसीबत में कहकर रुपये मांगते हैं, कार्ड या बैंक डीटेल न दें।

 

 

ऐसे जांच लें ऑनलाइन प्रोफाइल
आप अगर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको उस व्यक्ति के प्रोफाइल को दूसरी सोशल साइट्स पर भी सर्च कर लेना चाहिए। जिससे आपको पता चल जाए, कि आपको फंसाने के लिए ही ये आईडी क्रिएट नहीं की गई।
साथ ही आपको फ्रेंडलिस्ट में से भी उस व्यक्ति की जानकारी दूसरों से पूछनी चाहिए। सबसे ज्यादा मामले फेसबुक से ही सामने आते हैं…Next

 

 

 

Read More :

पर्यावरण ही नहीं, पटाखों का आप पर भी पड़ता है सीधा असर, इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा

क्या हैं ग्रीन पटाखे, इन 4 तरह के पटाखों से होता है कम प्रदूषण

सर्दी-जुकाम के बार-बार बनते हैं शिकार! ये हैं असली वजहें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh