Menu
blogid : 316 postid : 1390630

Happy Holi 2019 : होली खेलने से पहले चेहरे और बालों पर लगाना न भूलें ये चीजें, बनाएं सेफ और केयरिंग होली

होली एक ऐसा त्यौहार जिसके आते ही आसपास का माहौल खुशनुमा हो उठता है। रंगों और मिठाईयों की खुशबू से मन चहकने लगता है।
होली के रंगों से चाहें आप कितना भी बचने की कोशिश करो लेकिन कहीं न कहीं से आप पर रंग पड़ ही जाता है। ऐसे में आप किस-किस को रंग लगाने से मना करेंगे। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पहले से अपनी स्किन और बालों का ख्याल रखा जाए, जिससे कि परेशानी से बचा जा सके।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal21 Mar, 2019

 

 

होली में ऐसे रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल
होंठों और नाखूनों पर लिप बाम की अच्छी तरह से मालिश कर लें ताकि रंग अपना भंग न डाल सके और आप आराम से होली खेल सकें।
वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन लोशन लगाएं। यह स्किन पर लंबे वक्त तक टिका रहेगा और होली के रंगों को खास प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।
ग्लिसरिन और अरोमा ऑइल का मिश्रण भी स्किन को रंग से बचाने में मदद करता है। होली खेलने से पहले इसे अच्छी तरह से स्किन पर लगा लें।

 

 

होली खेलने के लिए निकलने से पहले स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर आपके स्किन पोर्स को बंद करता है जिससे रंग त्वचा के अंदर कम पहुंचता है और आपकी स्किन का बचाव होता है।
होली खेलने से पहले बहुत सारा लोशन, क्रीम या नारियल का तेल अपने चेहरे पर लगा लें। इसके अलावा आप आवंला, बादाम का तेल चेहरे और बालों में लगा सकते हैं।
अपने नाखूनों को रंग चढ़ने से बचाने के लिए आप लिप बाम या क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।…Next

 

 

Read More :

आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है आपको गलत सामान, ऐसे होती है गड़बड़

टीवी या मोबाइल का हमेशा इस्तेमाल करता है आपका बच्चा, तो कमजोर हो सकता है उसका दिमाग

आपके खानपान का भी पड़ता है जलवायु परिवर्तन पर असर, स्टडी में इन चीजों को बताया पर्यावरण के लिए खतरा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh