Menu
blogid : 316 postid : 1381879

देश के वो 8 कानून, जिनसे शायद आप हों अनजान

26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और उसकी खुशी हम हर साल जश्‍न के साथ मनाते हैं। इस साल का समारोह और भी खास है, क्‍योंकि गणतंत्र दिवस के जश्‍न में 10 देशों के प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस दिन हर भारतवासी अपने संविधान व कानून के प्रति गर्व महसूस करता है। आखिरकार यही तो वह दिन है, जिस दिन हमारे देश को अपना संविधान मिला। वैसे तो हमें अपने जरूरत के कानून और अधिकारों की जानकारी होती है, लेकिन कुछ ऐसे कानून संविधान में वर्णित हैं, जिन्हें शायद आप न जानते हों। आइये आपको कुछ ऐसे ही कानूनों के बारे में बतातें हैं, जिन्‍हें जानकार आपको हैरानी होगी।


Cover law


आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज के लिए चालान हो जाता है, तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नहीं होगा। अगर आपका दिन में एक बार हेलमेट न पहनने का चालान हो गया है, तो रात तक आप बिना हेलमेट पहने घूम सकते हैं। इसके लिए कोई भी पुलिसवाला आपका दोबारा चलान नहीं कर सकता।


The Land Acquisition Act, 1894 के तहत सरकार आपकी जमीन को किसी भी समय खरीद सकती है, फिर चाहे आप उस जमीन को बेचना चाहें या नहीं। इस कानून का सीधा अर्थ यह है कि आपकी संपत्ति पर पहला हक सरकार का है, उसके बाद आपका।


सूर्य ढलने के बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले किसी महिला को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती। अगर केस बेहद गंभीर है और महिला को गिरफ्तार करना आवश्यक है, तो मजिस्ट्रेट से लिखित में परमिशन लेनी होगी। साथ ही किसी भी महिला को गिरफ्तार करते समय महिला पुलिस का होना भी बेहद आवश्यक है।


gavel1


Prevention of Seditious Meetings Act, 1911 के तहत एक डांस फ्लोर पर एक साथ 10 से ज्यादा लोग नहीं नाच सकते।


The Aircraft Act 1934 के अनुसार बिना पुलिस की परमिशन लिए आप गुब्बारे और पतंग नहीं उड़ा सकते। ऐसा करना गैरकानूनी है।


Dentist Act, 1948 के Section 49 के Chapter V के अनुसार सड़क किनारे दांत निकालना और कान साफ करना गैरकानूनी है।


Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956 के अनुसार किसी विवाहित हिंदू जोड़े के पास यदि पहले से लड़का है, तो वह लड़का गोद नहीं ले सकता। यही बात लड़की के मामले पर भी लागू होती है।


Factories Act, 1948 के तहत महिलाओं का रात में फैक्ट्री में काम करना कानून के खिलाफ है…Next


Read More:

कोई 31 तो कोई 27, जब इतनी ज्‍यादा गेंदें खेलकर जीरो पर आउट हुए ये 5 बल्‍लेबाज

भंसाली को थप्‍पड़ से लेकर रिलीज तक, ये है पद्मावत विवाद की पूरी कहानी

बिग बॉस फेम प्रिंस-युविका ने की सगाई, एक-दूसरे को लिखा ये खूबसूरत मैसेज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh