Menu
blogid : 316 postid : 1027184

गरीब बच्चों की किताबों के लिए भीख मांगता है ये ग्रेजुएट भिखारी

आमतौर पर लोग भीख या तो अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए मांगते हैं लेकिन तमिलनाडु के करुणानिधि नगर में रहने वाले आर. सेल्वाराज के भीख मांगने का कारण बेहद निराला है. वे अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए भीख तो मांगते ही हैं, साथ ही इसलिए भी कि वह आस-पास के गरीब बच्चों के लिए किताबें और दूसरी स्टेशनरी का समान खरीद सकें.


570105659

सेल्वाराज के इकनॉमिक ग्रेजुएट होने के बावजूद नौकरी नहीं मिल पाई. नौकरी पाने में उनका पोलियोग्रस्त होना बाधक बना. सबसे पहले उन्होंने साइकिल की दुकान पर मेकैनिक के तौर पर काम करना शुरू किया, लेकिन इससे उन्हें इतने पैसे नहीं मिलते थे कि उनके और परिवार के खर्चे पूरे हो सके. कुछ दिन बाद सेल्वाराज ने दुकान का काम छोड़कर भीख मांगने लगे.


Read: एक भिखारी ने बदल दी उसकी ज़िंदगी…..पढ़िए आपके दिल को छू जाने वाली एक सच्ची कहानी


साल 2006 से वह कराईकुडी बस स्टैण्ड पर ही भीख मांग रहे हैं. लेकिन इस पैसे को वे गरीब बच्चों की पढ़ाई के खर्चे भी पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.  ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए सेल्वाराज ने बताया कि ‘एक गरीब परिवार से होने के कारण मैंने पेट भरने और पढ़ने के लिए संघर्ष को काफी नजदीक से देखा है, इसीलिए मैं 1968 से ही गरीब बच्चों की मदद कर रहा हूं. लेकिन 2006 के बाद जब मेरे पास कोई जॉब नहीं बची, मैंने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए भीख मांगने का फैसला किया.’



Beggar1


Read: क्या ‘पीके’ के पोस्टर में छिपा है आमिर का पर्फेक्शन ?


पोलियोग्रस्त के लिए बस स्टैण्ड पर भीख मांगना किसी चुनौती से कम नहीं थी. वे कहते हैं कि शुरुआत में बसों में चढ़ने में उन्हें काफी कठिनाई अनुभव होता था, लेकिन फिर उन्होंने निश्चय किया की वे स्टैण्ड पर रुकने वाली हर बस में चढ़ेंगे. सेल्वाराज के अनुसार यह सब करने में उन्हेंं आत्मसंतुष्टि मिलती है. Next…


Read more:

ना उड़ाया मजाक, ना दिया एक-दो का सिक्का, सीधे बना दिया भिखारी से टॉफी बाबा

अपनी चमत्कारिक गाथा से सबको हैरान किया सैकड़ों वर्षों तक जीवित रहने वाले इस बाबा ने

हैरान हैं लोग इस सफाईकर्मी की सुंदरता से, तस्वीरे हो रही हैं वायरल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh