Menu
blogid : 316 postid : 1389780

मोबाइल पर अब देखें आधार अपडेट हिस्ट्री, ऑनलाइन अपटेड की भी है सुविधा

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आए दिन अपने ग्राहगो को नई सुविधाएं देते रहती है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इस वक्त में आधार कार्ड हर जगह से लिए जरुरी हो गया है ऐसे में इसे इस्तेमाल करना और लोगों को जागरुक करने के लिए यूआईडीएआई अक्सर नए नए कदम उठाता रहता है। यूआईडीएआई ने एक नई सुविधा शुरू की है, इस नई सर्विस के ज़रिए यूज़र्स अपने आधार में किए गए बदलावों की हिस्ट्री आनलाइन हासिल कर सकेंगे। तो अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपने अपने आधार में क्या-क्या अपडेट किया है, तो अपने मोबाइल में जाकर इन तीरकों से पता कर सकते हैं कि आपके आधार में क्या क्या बदलाव हुए हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh9 Jun, 2018

 

 

 

यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको मोबाइलक के द्वारा यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां आधार अपडेट की कैटेगरी में सबसे नीचे Aadhaar Update History (Beta) दि‍या गया है। इस पर क्‍लि‍क करने पर आपसे यह पूछा जाएगा कि यह लिंक आपको नए पेज या वेबसाइट पर ले जाएगा क्‍या आपको मंजूर है। आप Ok कर देंगे तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

 

 

आसानी से करे सकेंगे बदलाव

यहां आपको पहले कॉलम में आधार नंबर भरना होगा और उसके नीचे सि‍क्‍योरि‍टी कोड भरना होगा। इसके बाद आपको सेंड OTP पर क्‍लि‍क करें, इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड मिलेगा जि‍से इसी पेज पर इंटर करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपको आधार अपडेट की हि‍स्‍ट्री दिखने लगेगी। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि इस ब्यौरे को डाउनलोड कर विभिन्न अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध करवाया जा सकेगा। भूषण ने कहा कि यह एक और नवोन्मेषी और उपयोगी सुविधा है जिसके जरिए लोग अपने आधार में बदलाव / उन्नयन का ब्यौरा (इतिहास) यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ले सकेंगे।

 

 

आधार कार्ड में कर सकते हैं बदलाव

फिलहाल इसे Beta वर्जन में पेश किया गया है, इसके लिए आधार यूज़र्स को यूआईडीएआई वेबसाइट पर आधार ‘Update history’ का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलवा अगर आप चाहें तो अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, घर का पता और ईमेल एड्रेस भी बदल सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ही आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा है।

 

 

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है जिसे अपने आधार नंबर के साथ रजिस्टर किया था। क्योंकि अपडेट की प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। अगर आपके पास वो मोबाइल नंबर नहीं है तो आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर उसे अपडेट करवा लें। इसके बाद ही आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। साफ कर दें कि भारतीय नागिरक अपने नाम, पता, जेंडर (लिंग), जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। किसी अन्य बदलाव के लिए आपको आधार इनरोलमेंट/ अपडेट सेंटर जाना होगा।…Next

 

Read More:

दूसरे बैंक का ATM यूज करना पड़ सकता है महंगा, जानें क्‍या है वजह

कैश की किल्लत से हैं परेशान, तो इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

गाड़ियों पर छाए सिंदूरी हनुमान के स्टीकर, जानें क्या है राज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh