Menu
blogid : 316 postid : 1390974

घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन इनकम रिर्टन टैक्स फाइल, 31 अगस्त है आखिरी तारीख

हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनके पास वक्त की बहुत कमी रहती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी काम कम समय में निपटा लेना चाहता है। इन जरूरी कामों में से एक काम है इनकम टैक्स रिर्टन फाइल करने का काम। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप समय से पहले ही आईटीआर फाइल कर दें। चलिए, आपको बताते हैं आप अपने समय की बचत करके कैसे ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इनकम टैक्स रिर्टन फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal27 Aug, 2019

 

 

 

घर बैठे ऐसे करें इनकम रिर्टन टैक्स फाइल
ऑनलाइन ITR फाइल फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चास कोड से लॉगइन करना होगा। इसके बाद ई फाइल ऑप्शन पर जाकर प्रिपेयर और सबडमिट ITR ऑनलाइन पर क्लिक करें।

 

 

 

इस साल फॉर्म में होंगे ये बदलाव
आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म को अधिसूचित कर दिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी आईटीआर के सात फॉर्म होंगे। आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर आईटीआर-1 तथा आईटीआर-4 फॉर्म पहले से ही उपलब्ध हैं। अन्य फॉर्म के भी पोर्टल पर जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद है।
विभाग हर साल आईटीआर फॉर्म्स को अपडेट करता है और नए फॉर्म को अधिसूचित करता है। नए फॉर्म में पिछले फाइनैंस बिल के अनुसार कर के प्रावधानों में किए गए बदलाव प्रदर्शित होते हैं।

 

 

Read More :

3000 रुपए की पेंशन के लिए 15 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन, ये हैं नियम और शर्ते

बजट से जुड़े इन 20 शब्दों के बारे में नहीं जानते ज्यादातर लोग, इसे जान लेंगे तो बजट समझने में होगी आसानी

राशन की चोरी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया अभियान, सेल्फी से ऐसे रखा जाएगा हिसाब

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh