Menu
blogid : 316 postid : 1392339

लॉकडाउन का विरोध कर रहे लोगों को नर्स ने सिखाया सबक, लोग करने लगे बदतमीजी

दुनियाभर के लिए मुसीबत बने कोरोना वायरस के कारण लगभग हर देश ने अपने लोगों को खुलेआम घूमने पर पाबंदी लगा रखी है। आम लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन को खोलने की मांग कर रहे कुछ लोगों को एक नर्स के गुस्सा झेलना पड़ा। नर्स की हिम्मत को मीडिया में खूब प्रशंसा हासिल हुई।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan24 Apr, 2020

 

 

 

 

लॉकडाउन खोलने की मांग पर प्रदर्शन
अमेरिका के अरिजोना प्रांत में इन दिनों लॉकडाउन के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। यहां के लोगों का मानना है कि लॉकडाउन को हटा दिया जाए और व्यापार समेत अन्य कार्यों की अनुमति दी जाए। इसी सिलसिले में बड़े पैमाने पर लोग अरिजोना कैपिटल बिल्डिंग के सामने जुट गए।

 

 

 

प्रदर्शनकारियों के विरोध में उतरी नर्स
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यहां के एक अस्पताल के आईसीयू में काम करने वाली नर्स लॉरेन लैंडर ने लॉकडाउन खोलने की मांग कर रहे लोगों का विरोध करने के लिए उनके सामने आ खड़ी हुई हैं। मास्क लगाए नर्स ने साइलेंट तरीके से उन लोगों का विरोध करते हुए उन्हें कोरोना की भयावयता से समझने का सबक देने की कोशिश की।

 

 

 

 

 

मरीजों की आवाज बनी तो मीडिया में छाई
नर्स लॉरेन के ऐसा करते ही वह नेशनल मीडिया पर छा गईं। विभिन्न मीडिया संस्थानों ने कोरोना अवेयरनेस को लेकर उनके इस द्रढ़ संकल्प की सराहना की। लॉरेन ने इंटरव्यू में कहा कि वह अपने मरीजों की आवाज बनकर उन लोगों के सामने पहुंची थीं। लॉकडाउन खोलने की मांग कर रहे लोगों को कोरोना की भयावहता को समझना चाहिए।

 

 

 

 

बदतमीजी करने लगे प्रदर्शनकारी
इससे पहले जब लॉरेन प्रदर्शनकारियों का विरोध करने उतरीं तो विरोधियों ने उनसे बदतमीजी की और उन्हें अपशब्द भी कहे। लेकिन लॉरेन चुपचाप अपना विरोध जताती रहीं। इस हिम्मत पर लॉरेन को कई संगठनों से शाबासी भी हासिल हुई। 27 वर्षीय लॉरेन ने अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और वह फोनिक्स के एक हॉस्पिटल में नर्स हैं।

 

 

 

 

 

कोरोना से मरे 50 हजार लोग
अरिजोना में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 6 हजार पार गई है। जबकि इस वायरस से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 250 के पार पहुंच चुकी है। worldometers के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव मरीज 9 लाख की संख्या पार कर चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। यह आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।…NEXT

 

 

 

Read More:

अमेरिका ने बनाई कोरोना वायरस की वैक्‍सीन!

कोरोना का डर : कांग्रेस लीडर ने खुद को 14 दिन के लिए ‘बंद’ किया

अस्‍पताल से भागे कोरोना वायरस मरीज

मालिक से कुत्‍ते में पहुंचा कोरोना वायरस, जांच के रिजल्‍ट से खलबली मची

कोरोना वायरस से बचने के ये 3 सबसे आसान तरीके

कोरोना वायरस : हेल्‍पलाइन नंबर पर तकलीफ बताइये तुरंत आएगी मेडिकल टीम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh