Menu
blogid : 316 postid : 1393996

24 घंटे में रिकॉर्ड 28 हजार कोरोना मरीज ठीक, कुल ठीक होने वालों की इतनी है संख्या, देखिए ताजा आंकड़े

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan22 Jul, 2020

 

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रिकवर होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 28 हजार से ज्यादा कोरोना पीड़ित लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक दिन में देशभर में हुए 3.43 लाख सैंपल टेस्ट में 37 हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं।

 

 

Pic credit : Xinhua news twitter

 

 

 

7.53 लाख कोरोना संक्रमित ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28472 लोगों को कोरोना फ्री किया गया है। ये सभी लोग अब पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भेजे जा चुके हैं। यह संख्या अब तक की सर्वाधिक मानी जा रही है। इससे पहले रोजाना 20 हजार के करीब कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे थे। देश में अब तक ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,53,050 के पार पहुंच गई है।

 

 

Pic credit : Xinhua news twitter

 

 

अगले 24 घंटे में 12 लाख हो जाएगी संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबि​क भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,724 नए मामलों की पुष्टि की गई है। यह संख्या पिछले दिनों की अपेक्षा करीब 3 हजार कम है। पिछले दिनों रिकॉर्ड 40 हजार नए केस सामने आए थे। देश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,92,915 हो गई है। दैनिक मामलों को देखते हुए यह संख्या अगले 24 घंटे में 12 लाख का आंकड़ा पर लेगी।

 

 

 

 

अब तक 28 हजार संक्रमितों की जान गई
देश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 648 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 28,732 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। वर्तमान में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 411133 है। इन सबका अलग अलग अस्पतालों में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगतार बढ़ रहा है। ऐसे में इन मरीजों को ठीक करने की उम्मीद भी बढ़ गई है।

 

 

 

 

एक दिन में रिकॉर्ड 3.43 लाख सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में कोरोना सैंपल टेस्टिंग की गति लगातार बढ़ाई जा रही है। ICMR आंकड़ों के मुताबिक 21 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,47,24,546 है। इनमें से पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,43,243 सैंपलों का टेस्ट किया गया है। सैंपल टेस्टिंग बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की तेजी से पहचान होने पर उन्हें ठीक करने में भी आसानी हो रही है।..NEXT

 

 

 

 

Read More :

कहीं फेस मास्‍क ही न दे दे कोरोना वायरस, खरीदने और उसके इस्‍तेमाल से पहले जान लें ये बातें

देश के एक राज्य में कोरोना के लाखों संक्रमित और एक में एक भी मरीज नहीं, जानिए राज्यों की ताजा स्थिति

भारत में 5 कंपनियां बना रहीं कोरोना वैक्सीन, एम्स के निदेशक ने बताया वैक्सीन आने का समय

शरीर में चकत्ते और खुजली हो तो लापरवाही न बरतें, ये कोरोना संक्रमण का संकेत, रिसर्च में दावा

यहां अस्पतालों से दूर भाग रहे कोरोना पेशेंट, खाली पड़े हैं कोरोना हॉस्पिटल्स के हजारों बेड

दुनियाभर में बन रहीं कोरोना की 149 वैक्सीन, आने में लगेगा इतना समय

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh