Menu
blogid : 316 postid : 1393645

देश में कोरोना मरीजों का ​फिर रिकॉर्ड टूटा, 24 घंटे में मिले 20 हजार से ज्यादा नए केस, अब तक इतने लाख ठीक हुए

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan3 Jul, 2020

 

 

देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं लेती दिख रही है। पिछले ​तीन दिनों से रोजाना नए मरीजों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या ने पिछले ​सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। यह एक दिन में मिली संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या बताई गई है। दूसरी, तरफ चिकित्सकों की मेहनत से अब तक करीब देश के करीब 4 लाख कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक करने में कामयाबी हासिल हुई है।

 

 

 

दो दिन से घट रहे थे केस फिर अचानक बढ़े
आंकड़ों के ​मुताबिक पिछले दो दिनों में 20 हजार से कम संख्या में नए केस मिले थे। उम्मीद की जा रही थी कि अब कोरोना का प्रसार थमता दिख रहा है, लेकिन आज के ताजा आंकड़ों ने फिर से चिकित्सा विज्ञानियों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, पिछले 24 घंटे में मिले नए पॉजिटिव केस एक दिन में अब तक मिलने वाले सर्वाधिक केस हैं।

 

 

 

 

24 घंटे में नए केस रिकॉर्ड 20 हजार के पार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 20,903 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिलने वाली संख्या का सर्वाधिक मामला हैं। इससे पहले भी एक बार नए ​पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा 20 हजार के पार जा चुका है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है।

 

 

All Pics : Xinhua News Twitter

 

 

 

अब तक 18 हजार से ज्यादा की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 379 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। देश में अब तक कुल 18213 कोरोना पीड़ित मर चुके हैं। लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के कारण विश्व में भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है।

 

 

 

 

3.79 लाख संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सैंपल टेस्टिंग के चलते कोरोना पीड़ितों की पहचान में आसानी हो रही है। ऐसे में संक्रमितों को तत्काल चिकित्सा मिलने से उनकी जान बचाने में कामयाबी हासिल हो रही है। अब तक देश के 3,79,892 कोरोना पीड़ितों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। जबकि, 2,27,439 अभी सक्रिय मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है।..NEXT

 

 

 

 

 

Read More :

दुनियाभर में बन रहीं कोरोना की 149 वैक्सीन, आने में लगेगा इतना समय

ये हैं कोरोना प्रभावित टॉप 10 देश, जानिए भारत, पाकिस्तान और चीन किस पायदान पर

कोरोना ने पाकिस्तान में कहर ढाया, जुलाई और अगस्त माह होने वाले हैं सबसे खतरनाक

भारत की मदद से 150 देशों के हालात सुधरे, कोरोना महामारी का बने हैं निशाना

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh