Menu
blogid : 316 postid : 1176341

महिलाओं पर मर्दों की सोच का जवाब ये वीडियो

अभी कुछ दिन पहले एक एड देखा था जिसमें सभी लोग हर उम्र के लोगों को ये हिदायतें देते हुए नजर आ रहे हैं कि लड़के रोते नहीं है. खुशी हो या गम लेकिन लड़के रोते नहीं है. एड के आखिरी में एक लड़का अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटता है. इसके बाद मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मैसेज देती हैंं कि बचपन से हम लड़कों को यही सिखाते हैं कि लड़के रोते नहीं, लेकिन काश! कि हमने उन्हें सिखाया होता कि लड़के रुलाते नहीं.

इस छोटे से अवेयरनेस एड कैंपेन को बेहद पसंद किया गया था. देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के साथ महिलाओं के प्रति लोगों की सोच बदलने की दिशा में भी कदम उठाती दिख रही है. आइए हम आपको बताते हैं महिलाओं के प्रति समाज को एक अलग नजरिया देते कुछ चर्चित विज्ञापन.


टाइटन रागा : औरतों की कामयाबी को एक अलग नजरिया.

किसी भी बात को सुनकर खुद नजरिया मत बनाइए बल्कि एक बार उस बात के पीछे की पूरी सच्चाई को अपनी आंखों से खुद देखिए. खासतौर पर ऑफिस में महिलाओं की कामयाबी के प्रति नजरिया बदले जाने की जरूरत है.



तनिष्क : वक्त-वक्त की बात है.

जब आप अपनी लाइफ को शुरू करते हैं तो आपको न जाने कितनी बार सॉरी कहना पड़ता है. लेकिन गुजरते वक्त के साथ एक दिन वो दिन भी आता है जब आप सॉरी नहीं बल्कि थैंक यू कहते हैं.


अपनी सेक्स लाइफ को लेकर इस लड़की ने लिखा सोशल साइट पर, मचा बवाल


टाइटन : शादी तब, जब आप तैयार हो.

अगर आप महज इसलिए शादी कर रही हैं क्योंकि अब आप दुनिया की बातों से बोर हो चुकी हैं, आपके बॉयफ्रेंड ने शादी कर ली है या फिर ऐसे ही कितने ही बहाने जिसकी वजह से आप शादी कर रही हैं तो जरा ये वीडियो जरूर देखिए.


एरियल : …क्योंकि हर बार लांड्री का भार घर की औरतें ही क्यों उठाए.

बच्चे अपने आसपास के माहौल से ही सीखते हैं, चाहे वो अपने पिता को मारा-पीटा जाना हो या किचन में उनकी मदद करना. ये वीडियो आपकी सोच भी खोल देगा.



एयरटेल : घर और बाहर दोनों जगह एक जिम्मेदारी है.

ऑफिस में बॉस और घर में पत्नी. ये दोनों जिम्मेदारी वो भी चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान के साथ. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान आ जाएगी.



हैवेल्स : इस बार हवा सीधी और समान चलेगी.

लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हमेशा सरनेम लड़की को ही क्यों चेंज करना पड़ता है? इस वीडियों में कुछ अलग ही कहानी दिखाई पड़ती है.


दबंगों ने पत्नी पर किया अत्याचार, पति ने 40 दिन में ऐसे सिखाया सबक



त्रिभुवनदास भीम जी जावेहरी : सिर झुकाने से कोई छोटा नहीं हो जाता.

लड़का लम्बा हो या छोटा, वरमाला के वक्त लड़की के सामने झुक जाने से छोटा नहीं हो जाता. देखिए, इस खूबसूरत वीडियों में एक अलग नजरिया पेश किया गया है.



वाशिंग मशीन : वाशिंग मशीन का कोई जेंडर नहीं होता.

किसी भी काम को करने या न करने के पीछे कई बार हम जेंडर की दुहाई देते हैं. लेकिन ये एड शायद ऐसे नजरिए को पलभर में बदल सके.



निरमा: किसी काम को करने के लिए हिम्मत और जज्बा चाहिए.

अगर इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता. बशर्ते छोटी-छोटी बातों की परवाह करनी छोड़ दे तो.



फास्ट ट्रैक : प्यार को समझने के लिए दिल चाहिए दिमाग नहीं.

होमोसेक्सुअलिटी हमेशा से हमारे देश में एक टैबू रहा है. इस वीडियो में एक अलग नजरिए से प्यार को दिखाया गया है…Next


Read more

वायरल हुआ इनकी शादी का विज्ञापन, शर्तें जान कुँवारे हुये हैरान

ऐसा क्या था सड़क पर लगे उस विज्ञापन में जिसे हटाने पुलिस को आना पड़ा

इस डेटिंग वेबसाइट से छात्राओं ने निकाला पैसे कमाने का अनोखा तरीका


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh