Menu
blogid : 316 postid : 863484

रेलगाड़ी में ये गलतियाँ आपके सफर के मज़े को कर सकती है किरकिरा

रेलवे एक ऐसा सरकारी उपक्रम है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को नौकरी और करोड़ों लोगों को रोजाना उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रयास करता है. वर्षों से रेलमंत्री रेलबजट पेश करते हुये तमाम तरह की लोक-लुभावन घोषणा करते हैं. लेकिन एक नागरिक के तौर पर हमें भी रेल के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिये.


trains

नागरिकों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों के कारण भारतीय रेल देश की परिवहन और अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने के बावजूद आज जर्जर होते जा रही है. रेल बजट से अपेक्षा रखने के साथ ही हमें रेलगाड़ी के अंदर होने वाली इन गलतियों को दूर करने का प्रयास करना होगा…


mug



रेलगाड़ी के शौचालय में रखे मग

यह भारतीय रेलगाड़ी का दुर्भाग्य ही तो है कि शौच के लिये रखी मग भी गायब कर दी जाती है. यह तो सबने देखा होगा कि आजकल रेलगाड़ी के शौचालय में जंज़ीर लगी मग होती है.


Read: जेल जाने से बचना है तो कभी न करें रेल में ये 10 गलतियां


quarreling



भारतीय रेलगाड़ियों में दादागिरी

दादागिरी रेल गाड़ियों में आम है, चाहे वो पैंतीस रूपये का सामान चालीस में बेचने वाला वेंडर हो अथवा रेलगाड़ी को किसी निर्जन इलाके में घंटों रोक दूसरी गाड़ी को आगे बढ़ाने वाला रेल मंडल का कार्यालय हो अथवा गंतव्य स्टेशन आने से पहले ही जंज़ीर खींच रेलगाड़ी से उतर अपनी घरों की ओर जाते भद्र लोग हों! इस तरह भारतीय रेल और उस पर यात्रा कर रहे अन्य यात्री अनेकों भद्र लोगों की दादागिरी सहने के आदी हो चुके हैं.


bulb



रेलगाड़ी के बल्ब

अँधेरे को दूर कर रेलगाड़ी में यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिये लगायी गयी बल्बों और ट्यूबलाइटों की की भी चोरी कर ली जाती है. कई रेलगाड़ियों में इन बल्बों के चोरी हो जाने के बाद उससे दोगुनी कीमत की खोल लगायी गयी ताकि इन्हें चोरी होने से बचाया जा सके.


Read: पटरी पर कैसे लौटे भारतीय रेलवे



wash basin



शौचालय अथवा वाश बेसिन में पड़े अधजले बीड़ी-सिगरेट

जिन धूम्रपान करने वालों से आस-पड़ोस के लोग न बचे हों वो रेलगाड़ियों को भला कहाँ छोड़ते हैं! धूम्रपान करने वाले अक्सर रेलगाड़ी के पायदानों पर खड़े होकर बीड़ी-सिगरेट फूँकते हैं. लेकिन वहाँ भी अन्य यात्रियों द्वारा नाक-मुँह सिकोड़े जाने के भय से कई शौचालयों में छुप कर बीड़ी-सिगरेट फूँकते हैं. शौचालयों या वाश बेसिन में फेंके गये अधजले बीड़ी-सिगरेट उनकी करतूतों को चीख-चीख कर बयाँ करते हैं.


smoking



पियक्कड़ों को भी झेलती है भारतीय रेल

रेलगाड़ी में शराब न पीने का नियम होने के बावजूद पियक्कड़ रेलगाड़ी और सह यात्रियों की परवाह नहीं करते. ऊपर अथवा किनारे वाली ऊपरी सीट पर अपने साथी के साथ बैठकर सहज रूप से बैठे पियक्कड़ों को खाते-पीते देखना रेलगाड़ी में चल रहे यात्रियों के लिये आम है.


balnket



चादर, कंबल की चोरी

देखने में यह भी आता है कि एसी डिब्बों के लिये नियुक्त सहायकों को प्रतिमाह अपने वेतन से  कुछ रूपये कटवाने पड़ते हैं. सिर्फ इसलिये नहीं कि उसने कोई गलती की है बल्कि इसलिये की अपनी चोरी न पकड़े जाने तक ईमानदार कहे जाने वाले भद्र लोग चोरी-छिपे उपयोग के लिये मुहैया कराये गये चादर और कंबलों को अपने साथ ही लेकर चले जाते हैं.Next…


Read more:

रेलवे में इस कप का प्रयोग करने वाले केटरर पर लगा 1 लाख रूपये का जुर्माना

भारत के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलते हैं यह लज़ीज पकवान…. जिनका स्वाद कभी न भूल पाएंगे आप

महिला यात्रियों को भारत आने से पहले दी जाती है ऐसी चेतावनी जिसे जान आप हो जाएंगे शर्मिंदा




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh