Menu
blogid : 316 postid : 1389050

मैकडॉनल्ड्स का ‘M’ हुआ ‘W’, कहीं हो रही तारीफ तो कहीं आलोचना

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कल पूरे विश्व भर में मनाया गया। हर क्षेत्र के लोग अपने साथ काम करने वाली महिला कर्मचारियों के प्रति अलग अलग तरीके से सम्मान की भावना व्यक्त की है। ऐसे में दुनियाभर में अपने बर्गर के लिए मशहूर कंपनी मैकडोनाल्ड ने महिलाओं के सम्मान ने कुछ ऐसा जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। कुछ लोगों ने इसे एक घटिया पीआर स्टंट बताया तो कइयों ने कंपनी के इस कदम की सराहना भी की।


coverr



मैकडोनाल्ड का ‘M’ बना ‘W’

कदम है, साथ ही कुछ लोग इसे केवल एक प्रचार करने का तरीका मान रहे हैं।

maccys-1024x546

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान

मैकडोनाल्ड के गोल्बल हेड वेन्डी लेविस ने एक बयान जारी कर कहा कि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमनें पहली बार ऐसा कुछ किया है।


mcdonalds_womensday_twitter_3718

हम अपने गोल्डन आर्च लोगो को उलटा करके उन महिलाओं के प्रति सम्मान जताना चाहते हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में चुनौतियों के बगैर भी सराहनीय काम कर रही हैं। कंपनी के इस फैसले के पक्ष में कुछ लोगों ने लिखा कि यह आइडिया सही मायनों में लाजवाब है।…Next


Read More:

एक नहीं बल्कि तीन बार बिक चुका है ताजमहल, कुतुबमीनार से भी ज्यादा है लंबाई!

सीरिया-इराक से खत्म हो रही IS की सत्ता, तो क्या अब दुनिया भर को बनाएंगे निशाना!

अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिया खास तोहफा, साथ में भेजी दिल छू लेने वाली चिट्ठी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh