Menu
blogid : 316 postid : 439

इंटरनेट पीढ़ी का बदलता युवा


बदलते समय के साथ हम भी बदल चुके हैं. कल की बागडोर अब अनुभवी लोगों के साथ युवाओं के हाथों में भी नजर आती है. भागती दुनियां के साथ अपनी रफ्तार बनाने के लिए सभी देशों में युवाओं की भागादारी अहम होने लगी है और ऐसे में भारत जैसे तेजी से विकसित   होते देश में भी युवाओं ने ही सबसे ज्यादा साझेदारी देना शुरु कर दिया है. विकास की राह में इंटरनेट का स्थान अब बेहद अहम होने लगा है और भारत में अब युवा शक्ति भी इंटरनेट की ताकत को पहचान गया है.

4248454.cmsकिसी भी देश की विकास की दर जानने का सबसे अहम कारक होता है उस देश में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी और वह देश किसी नई तकनीक का उपयोग करने में कितना ज्यादा सशक्त है. इंटरनेट एक ऐसी तकनीक बन कर उभर रहा है जो ऐसे कई कामों को करने में सक्षम है जो कल तक नामुमकिन ही लगते थे. और इसके द्वारा फायदे भी बहुत हैं आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों ही.

कभी मौज-मस्ती और सिर्फ मनोरंजन के लिए इंटरनेट का प्रयोग करने वाला युवा आज बड़ा हो गया है. गया वह समय जब युवाओं को हम इंटरनेट पर ज्यादातर पोर्न या मनोरंजन की साम्रगी सर्च करते देखते थे. लेकिन समय की बदलती हवा ने युवाओं को भी बदल दिया है, आज अधिकतर युवाओं को इंटरनेट पर जॉब सर्च, ट्रेडिंग या अन्य व्यावासायिक कार्य करते देखा जाता है.

भारत जिस तेजी से नई ऊंचाई छू रहा है उसमें युवाओं की बढ़ती भागीदारी और उनके द्वारा इंटरनेट का प्रयोग इस बात का साक्ष्य है कि युवा अब बदल चुके हैं, उनकी मानसिकता भी बदल चुकी है.

बदलते समय की एक और वजह है शिक्षा. आज भारत में शिक्षा दर की सुधरती लकीर ने ही भारत में इंटरनेट के सही इस्तेमाल की नींव रखी है. हालांकि ऐसा नहीं है कि अब इंटरनेट पर युवाओं द्वारा पोर्न सामग्री नहीं देखी जाती है, बल्कि अब भी यह देखा जाता है परंतु इसी के साथ इसके सही उपयोग की दर भी बढ़ी है जो बाकी सभी बुराइयों को ढंकती नजर आती है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh