Menu
blogid : 316 postid : 1394551

आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू युसुफ दो साल से इकट्ठा कर रहा था बारूद, बीवी, भाई और पिता ने पुलिस को बताए कई राज

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan23 Aug, 2020

 

आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू युसुफ की बीवी ने कड़ी पूछताछ में कई अहम राज खोल दिए हैं। अबू युसुफ बड़े फिदाइन हमले के लिए दो साल से थोड़ा थोड़ा बारूद इकट्ठा कर रहा था। वह कई साल तक खाड़ी देशों में रह चुका है। घर से फिदाइन हमले में इस्तेमाल की जाने वाली जैकेट और झंडा बरामद किया गया है। उसे भाई और पिता ने भी पूछताछ में पुलिस को कई अहम बातें बताई हैं।

 

 

पुलिस की गिरफ्त में आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू युसुफ। Image courtesy : ANI

 

 

पुश्तैनी घर से फिदाइन जैकेट बरामद
आईएसआईएस ऑपरेटिव अबु यूसुफ को दिल्ली से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उसके पुश्तैनी घर बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील के बढय़ा भैसाही गांव में दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश एटीएस ने पड़ताल के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया जैकेट बरामद किया गया है।

 

 

 

भाई ने कहा कई साल तक खाड़ी देशों में रहा
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अबू युसुफ के भाई आकिब ने कहा कि मुझे ISIS के झंडे की पहचान नहीं है पर रात को झंडा देखा। काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में इस्लामिक नारा लिखा था। आकिब ने बताया कि उसका भाई कई साल तक सऊदी और अन्य जगहों पर रहा था।

 

 

आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू युसुफ का भाई आकिब। Image courtesy : ANI

 

 

पिता ने कहा- इलाज कराने गया था लखनऊ
अबु युसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि अबु की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है, जिसका 2 साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है। वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था। उसने अपनी बहन को सूचना दी थी कि वह उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा।

 

 

आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू युसुफ के पिता कफील अहमद। Image courtesy : ANI

 

 

‘पता होता तो घर से निकाल देता’ 
अबु युसुफ के पिता ने कहा बताया कि बाद में मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। मुझे कुछ पता नहीं था वरना उसको रोकता, घर से निकाल देता। अब तो जो भी करेगी पुलिस करेगी। मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें और वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा।

 

 

आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू युसुफ की पत्नी। Image courtesy : ANI

 

 

पत्नी ने कहा- बक्से में जमा करते थे बारूद
अबु युसुफ की पत्नी ने बताया कि लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा बारूद लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे। उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था।

 

 

 

 

‘किसी को नहीं बताने के लिए धमकाता था’ 
अबु युसुफ की पत्नी ने आगे कहा कि वो मेरे ऊपर सख्ती कर रहे थे कि किसी को मत बताना। मुझे बहुत अफसोस है। मेरे चार बच्चे हैं, मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। इस बार उनकी गलती को माफ कर दिया जाए। बता दें कि अबू युसुफ के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है।..NEXT

 

 

 

Read More :

आक्सीजन सपोर्ट पर हैं 2.62 फीसदी कोरोना मरीज, जानिए कितने पेशेंट आईसीयू में और कितने वेंटीलेटर पर

कोरोना वैक्सीन बनने से पहले ही डोज खरीदने की होड़, इस देश ने 6 करोड़ खुराक का सौदा किया

8 दिन में रिकॉर्ड 3 फीसदी बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट, मृत्युदर घटकर नीचे आई

कोरोना फ्री घोषित देशों में फिर से लौट रहा वायरस, अचानक बढ़ने लगे मरीज

शरीर में चकत्ते और खुजली हो तो लापरवाही न बरतें, ये कोरोना संक्रमण का संकेत, रिसर्च में दावा

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh