Menu
blogid : 316 postid : 1391309

दो दिन से चल रहे विवाद के बाद आईटीबीपी जवान ने छह साथियों को गोली मारी, मरने वालों में सबसे ज्‍यादा बंगाल के जवान

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के नारायणपुर जिले का आईटीबीपी कैंप सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बौखलाए एक जवान ने अपनी सर्विस गन से फायरिंग कर अपने छह साथियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस गोलीकांड में दो जवान बुरी तरह जख्‍मी हो गए हैं। शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे की वजह आपसी विवाद को माना जा रहा है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan4 Dec, 2019

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की सुबह 8.45 बजे की है। इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस की 45वीं बटालियन के कैंप में सभी जवान अपनी अपनी ड्यूटी की तैयारी में जुटे हुए थे। इस बीच कुछ जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। इस बहस के दौरान मौके पर दो हवलदार और चार सिपाही समेत कुछ और जवान शामिल थे। इस बीच बौखलाए एक जवान ने सर्विस गन से ओपेन फायरिंग शुरू कर दी है।

 

 

कैंप में गोलियों की तड़तड़ाहट से मौजूद अफसर घटनास्‍थल की तरफ दौड़े और बाकी जवानों ने हमले की आशंका पर अपनी अपनी सर्विस गन के साथ पोजीशन ले ली। मौके पर पहुंचे अफसरों ने देखा कि जवान की ओपेन फायरिंग से मौके पर 5 जवानों की मौत हो गई है और तीन जवान बुरी तरह जख्‍मी हो गए थे। जबकि खुद गोली चलाने वाला जवान भी मारा गया। आईटीबीपी के अफसरों के मुताबिक इस घटना में दो हवलदार और 4 सिपाहियों की मौत हुई है।

 

 

तस्‍वीरें प्रतीकात्‍मक हैं।

 

 

एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इन जवानों के बीच पिछले दो दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो आज खतरनाक अंजाम पर जा पहुंचा। उन्‍होंने बताया कि जवानों की आपसी गोलीबारी में छह की मौत हो गई है, जबकि बुरी तरह घायल दो जवानों को तत्‍काल हेलीकॉप्‍टर के जरिए रायपुर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

 

 

घटना में मारे गए जवान
हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश।
हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब।
कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल।
कॉन्स्टेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल।
कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल।
कॉन्स्टेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल शामिल हैं।

 

 

घटना में घायल हुए जवान
कॉन्स्टेबल उल्लास, निवासी ग्राम पुलिमठ, जिला तिरुअनंतपुरम, केरल।
कॉन्स्टेबल सीता राम दून, निवासी ग्राम नायाबास, जिला नागौर, राजस्थान।

 

 

Read More:

हैंगओवर की दवा बनाने के लिए 1338 दुर्लभ काले गेंडों का शिकार, तस्‍करी से दुनियाभर में खलबली

3 करोड़ से ज्‍यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव, झारखंड में 23 हजार लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार

सर्दियों में इन दो वस्‍तुओं को खाया तो जा सकती है जान, आपके लिए ये बातें जानना जरूरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh