Menu
blogid : 316 postid : 1389685

अमेरिका नहीं इस देश का पासपोर्ट है दुनिया में सबसे ताकतवर

आप और हम जब भी कभी देश से बाहर निकलते हैं तो सबसे जरूरी होता है पासपोर्ट और उसेक बाद विजा। कई ऐसे देश है जहां पर आप बिना विजा के नहीं सकते हैं, लेकिन कुछ देशों ने अपने नागरिक को राहत देने के लिए बिना वीजा के दुनिया घूमने की इजाजत देता है और इसी वजह से उस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली माना जाता है। पिछले साल तक सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट माना जाता था, जो अपने नागरिको को बिना विजा के 188 देशो की यात्रा कराता था। लेकिन सिंगापुर को टक्कर देते हुए जापान ने अपने पासपोर्ट को थोड़ी और ज्यादा मजबूती दी और जापान के नागरिक फिलहाल 189 देशों की यात्रा बिना विजा के कर सकते हैं और इस वजह से जापाना इस साल ‘ग्लोबल पासपोर्ट पावर रैंक’ 2018 में पहले स्थान पर है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh23 May, 2018

 

 

दूसरे स्थान पर सिंगापुर और जर्मनी

‘ग्लोबल पासपोर्ट पावर रैंक’ 2018 जारी की गई है, इस इंडेक्स में माना गया है कि जपाना का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, पिछले साल ये स्थान सिंगापुर को मिला था, लेकिन अब नंबर एक पर जापान का कब्जा हो चुका है। वहीं, सिंगापुर के साथ बाद जर्मनी भी है जो बिना विजा के अपने नागरिको को 188 देशो की यात्रा कराता है। सिंगापुर से पहले इस स्थान पर जर्मनी था जिसेन लगातार दो सालों तक ‘ग्लोबल पासपोर्ट पावर रैंक’ में नंबर वन पर अपना स्थान बनाए रखा था। तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया, फिनलैंड, फ्रांस, इटली, स्पेन और स्वीडन हैं, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम चौथे स्थान पर।

 

 

रूस को मिली ये रैंकिग

आने वाले फीफा विश्व कप के लिए रूस ने अलग प्रंबध किए है। रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जून और जुलाई में आने वाले फीफा विश्व कप के टिकट वाले सभी यात्रियों के लिए वीजा छूट दी जाएगी, बावजूद इसके रूस 45वें पायदना से खिसककर 47वें पायदान पर पहुंचे चुका है।

 

 

संयुक्त अरब अमीरात ने हासिल की अच्छी रैकिंग

इस लिस्ट में सबसे तेजी से उपर उठने वालों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का नाम शामिल है। संयुक्त अरब अमीरात को इस साल 23वां स्थान मिला है जो पिछले सालों में कई गुना उपर उठा है। साल 2008 से वो अबतक वो 38 स्थान उपर उठा जो किसी भी देश के लिए अच्छी बात है। ‘ग्लोबल पासपोर्ट पावर रैंक’ ने अपने बयान में कहा कि, ‘संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले सालों ने अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक वीजा-छूट हासिल की  और इस वजह से उनका स्तर बढ़ा है’।

 

 

10 देशों के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

1. जापान

2. सिंगापुर, जर्मनी

3. फिनलैंड, फ्रांस, इटली, साउथ कोरिया, स्वीडन और स्पेन

4. ऑस्ट्रिया, , लुक्सिमबर्ग, नॉर्वे, नीदरलैंड, पुर्तगाल, संयुक्त राज्य

5. कनाडा, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड और बेल्जियम

6. ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस

7. चेक रिपब्लिक, न्यूजीलैंड और माल्टा

8. आइसलैंड

9. हंग्री,मलेशिया, स्लोवेनिया

10. लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया

 

 

ऐसे होता है सर्वे

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है, जो यात्रा की जानकारी विश्व के सबसे बड़े डेटाबेस को बनाए रखता है। ये सर्वे अलग अलग राज्यों देशों के तहत होकर जाते हैं, जिसमें 199 अलग-अलग पासपोर्ट सर्वेक्षण और 227 विभिन्न स्थान होते हैं।…Next

 

 

Read More:

दूसरे बैंक का ATM यूज करना पड़ सकता है महंगा, जानें क्‍या है वजह

कैश की किल्लत से हैं परेशान, तो इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

गाड़ियों पर छाए सिंदूरी हनुमान के स्टीकर, जानें क्या है राज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh