Menu
blogid : 316 postid : 1390426

बजट को समझने में होती है दिक्कत? तो आम बोलचाल की भाषा में जानें ये फैक्ट्स

हम में से ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें बजट की भाषा बहुत सटीक लगती है यानि उन्हें आसानी से टैक्स और बाकी टर्म्स समझ नहीं आते। ऐसे में हर व्यक्ति पूरी तरह से बजट से जुड़े हुए पहलुओं को नहीं जान पाता। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है, तो आज हम आपको आम बोलचाल में बजट से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal18 Jan, 2019

 

 

क्या है बजट
संविधान में ‘बजट’ शब्द का जिक्र नहीं है जिसे बोलचाल की भाषा में आम बजट कहा जाता है उसे संविधान के आर्टिकल 112 में एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट कहा गया है। फाइनेंशियल स्टेटमेंट अनुमानित प्राप्तियों और खर्चों का उस साल के लिए सरकार का विस्तृत ब्योरा होता है। वित्त मंत्री के बजट भाषण में दो हिस्से होते हैं। पार्ट ए और पार्ट बी। पार्ट ए में हर सेक्टर के लिए आवंटन का मोटे तौर पर जिक्र होता है। इनके लिए सरकार की नई योजनाओं का ऐलान होता है। इस तरह से इससे सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं का पता चलता है। पार्ट बी में सरकार के खर्च के लिए पैसा जुटाने के लिए टैक्सेशन के प्रस्ताव होते हैं।

 

गैर योजनागत व्यय (Non-plan Expenditure)
यह काफी हद तक सरकार का राजस्व व्यय होता है, जिसमें पूंजी व्यय भी शामिल होता है। इसमें ऐसे सभी व्यय शामिल होते हैं, जो योजनागत व्यय में शामिल नहीं होते हैं। ब्याज भुगतान, पेंशन, राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों को किए जाने वाले सांविधिक हस्तांतरण जैसे बाध्यकारी व्यय गैर योजनागत व्यय में शामिल होते हैं।

 

गैर कर राजस्व (Non-tax Revenue)
सरकार को कर से इतर अन्य स्रोतों से होने वाली आय गैर कर राजस्व कहलाती है। इस मद में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और रेलवे को दिए गए कर्ज पर मिलने वाली ब्याज और सरकारी कंपनियों से मिलने वाले डिविडेंड और प्रॉफिट के तौर पर मिलने वाली प्राप्तियां हैं।

 

 

 

राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit)
सरकार को मिलने वाले कुल राजस्व और कुल व्यय के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा कहा जाता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि सरकार को कितना कर्ज लेने की जरूरत है।

 

क्या है बजट घाटा (Budgetary Deficit)
बजटीय घाटा सरकार को राजस्व और पूंजी खाता (Capital Account) दोनों में होने वाली सभी प्राप्तियों व व्यय के बीच का अंतर होता है। कुल मिलाकर बजट घाटा राजस्व खाता घाटा और पूंजी खाता घाटा का योग है। यदि सरकार का राजस्व व्यय, राजस्व प्राप्तियों से ज्यादा हो जाता है तो इसे राजस्व खाता घाटा कहते हैं। इसी प्रकार यदि सरकार का पूंजी वितरण, पूंजी प्राप्तियों से ज्यादा होता है तो इसे पूंजी खाता घाटा कहते हैं। बजट घाटे को जीडीपी के प्रतिशत के तौर पर जाहिर किया जाता है…Next

 

Read More :

ऐसे लोगों को डायबिटीज का होता है सबसे ज्यादा खतरा, जानें कैसे बच सकते हैं आप

एयर पॉल्यूशन से बचा सकती है डीटॉक्स चाय! जानें सेहत पर क्या पड़ता है असर

क्या है स्मॉग, इन तरीकों से कर सकते हैं इससे बचाव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh