Menu
blogid : 316 postid : 1394200

कोरोना पीड़ित टॉप 10 देशों की सूची में इस नए देश की एंट्री, एक सप्ताह में ग्लोबल हॉटस्पॉट सेंटर बना

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan3 Aug, 2020

 

पूरी दुनिया के लिए मुसीबत का सबब बने कोरोना वायरस ने अब नए देशों को अपना गढ़ बनाना शुरू कर दिया है। पिछले करीब 20 दिनों में कोरोना ने अफ्रीका महाद्वीप में कहर बरपाया हुआ है। इसके अलावा अब कोलंबिया में कोरोना का सबसे तेज संक्रमण देखा जा रहा है।

 

 

Image Courtesy : Xinhua

 

 

दुनियाभर में 1.80 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में 18,079,136 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 693,754 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के 65,805 कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज हैं जो गंभीर स्थिति में हैं और उनकी जान पर खतरा बना हुआ है।

 

Image Courtesy : Xinhua

 

 

अमेरिका में 50 लाख के करीब संक्रमण के मामले
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित टॉप टेन देशों में अमेरिका में सबसे ज्यादा हैं और यहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिर्सिटी की ​रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अब तक 4,667,955 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या 158,376 के पार पहुंच चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 45 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

 

 

 

Image Courtesy : Xinhua

 

 

भारत और ब्राजील हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड
टॉप टेन सूची के दूसरे और तीसरे स्थान पर ब्राजील और भारत का नंबर है। दोनों ही देशों में पिछले कई दिनों से रोजाना रिकॉर्ड तोड़ नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में 24 घंटे के अंदर 52 हजार मामले दर्ज किए गए हैं तो ब्राजील में 25 हजार नए कोरोना के मामले दर्ज हुए। ब्राजील में अब तक 2,733,677 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, भारत में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,803,695 है।

 

 

Image Courtesy : Xinhua

 

 

स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में संक्रमण में कमी
सूची के बाकी स्थानों पर रूस, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, पेरू, चिली और नई एंट्री कोलंबिया की हुई है। इन देशों में इन दिनों सबसे तेज संक्रमण दक्षिण अफ्रीका और कोलंबिया में हो रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार ये दोनों देश नए ग्लोबल हॉट सेंटर बन चुके हैं। जबकि, रूस में नए मामलों की संख्या 7 हजार प्रतिदिन तक सीमित हो गई है। सूची में टॉप 5 में शामिल रहे स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना मामलों में काफी कमी आई है। यह अब टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

 

 

 

 

कोलंबिया और दक्षिण अफ्रीका नए ग्लोबल हॉटस्पॉट सेंटर
दक्षिण अफ्रीका में अब तक 511,485 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि, 8,366 लोगों की मौत हो चुकी है। यह संख्या पिछले एक पखवारे में ही हुई है। वहीं, कोलंबिया में पिछले सप्ताह से कोरोना के संक्रमण में तेजी दर्ज की गई है। वर्तमान में यहां 317,651 कोरोना के मामले हैं। जबकि, यहां मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 10,650 के पार हो गई है।..NEXT

 

 

 

Read More :

कोरोना के इलाज में कारगर नई दवा को मंजूरी मिली, बिक्री शुरू हुई जानिए दवा की कीमत

फाइनल स्टेज पर पहुंची कोरोना की दो वैक्सीन, दुनियाभर में 23 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल फेज में

फांसी पर लटकने से पहले ही मर गए 8 हत्यारे, मौत की वजह बनी ये बीमारी

देश के एक राज्य में कोरोना के लाखों संक्रमित और एक में एक भी मरीज नहीं, जानिए राज्यों की ताजा स्थिति

शरीर में चकत्ते और खुजली हो तो लापरवाही न बरतें, ये कोरोना संक्रमण का संकेत, रिसर्च में दावा

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh